/mayapuri/media/post_banners/03350d02cba31f318cd7e1d5c00ebd85444fd64d797b1d17584d7ab5b86632d8.png)
फिल्म: OMG 2
डायरेक्टर: अमित राय
कास्ट: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, पवन मल्होत्रा, गोविंद नामदेव, अरुण गोविल, बृजेंद्र काला।
स्टार: 3
भगवान की नजरों में कोई छोटा और कोई बड़ा नहीं होता, बल्कि उनके लिए सभी एक समान होते हैं। भक्त जब भी मुश्किल में होता है, भगवान अलग-अलग रूप में उसकी मदद करने के लिए आ ही जाते हैं। इस बार भगवान दुनिया की ऑंखें खोलने और एक भक्त को सही राह दिखाने के लिए शिव के दूत (अक्षय कुमार) बनकर आए हैं। जी हां, OMG 2 भगवान शिव के भक्त कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) की कहानी है, जो किस तरह से अपनी राह तय करता है और कैसे सच को जीत दिलाता है ।
फ़िल्म में कांति का बेटा एक भ्रम या फिर गलत राह पर अनजाने में निकल जाता है। अब इस मुश्किल घड़ी में कांति कैसे शिव के दूत द्वारा दिखाई जाने वाली राह पर चलकर, दोषी स्कूल को यौन शिक्षा ना देने के खातिर कोर्ट लेकर जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/4460a29390ff80b762ecf731f9a98beeaee076be8fa5eb715f538088fba5fb52.png)
कहानी में बेहद संवेदनशील मुद्दे पर रोशनी डालने की कोशिश की गई है, जिस पर अक्सर भारतीय परिवारों के भीतर बात करने से कतराते हुए देखा जाता है। वहीं, फ़िल्म के सेकंड हाफ में यामी गौतम की एंट्री होती है जिन्होंने स्कूल की तरफ से केस लड़ने वाली वकील की भूमिका निभाई है।
फिल्म में बेहद शानदार कोर्ट रूम ड्रामा देखने मिलता है, जहां पर कांति अपने सच की लड़ाई को किस तरह से आगे तय करता है, यह अपने आप मे देखना दिलचस्प है। अब किस तरह से कांति स्कूल के खिलाफ कामिनी का सामना करता है, किस तरह भगवान उसकी मदद करते हैं और आखिर में किसकी जीत होती है यह जानने के लिए आपको फ़िल्म देखनी पड़ेगी।
/mayapuri/media/post_attachments/d11bce85143901c2ffb2e94de66950765ac6a16bf52502d30d527d4abfe07634.jpg)
एक्टिंग के मामले में अक्षय कुमार ने अपनी छाप छोड़ी है वही पंकज कपूर की बात की जाए तो उन्हें हर बार की तरह अपने किरदार में जान फूंकते हुए देखा जा सकता है दूसरी तरफ यामी गौतम ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है। फिल्म में मौजूद बाकी सपोर्टिंग एक्टर भी लाजवाब है।
/mayapuri/media/post_attachments/f5e28247d4caf5d061be656716e584037d9c7ed3a379183ea73694bc7c9ba42a.jpeg)
बात की जाए राय द्वारा की जाने वाली निर्देशन की तो उन्होंने कहानी को पकड़े रखा है साथ ही बड़े पर्दे पर बेहद खूबसूरती से उसे उतारा है। फिल्में दिखाए जाने वाले मुद्दे की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने किसी भी तरह से दर्शकों की भावनाओं को आहत होने वाली चीजो को नहीं दिखाया है। फिल्म का संगीत अच्छा है और जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है वह गीत है हर हर महादेव ।
इस फ़िल्म की कहानी नई होने के साथ जरूरी संदेश देती है, ऐसे में हम इसे 5 में से 3 स्टार देते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/97ba9f365e33108bc9c50bdd78787177d44ac9f59c80e8b12d635bf30a2a7157.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)