Omkara: विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की साल 2006 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'ओमकारा' (Omkara) सैफ अली खान (Saif Ali Khan)के करियर के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इस फिल्म में सैफ ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान (Aamir Khan) एक बार यह भूमिका निभाना चाहते थे? हाल ही में एक इंटरव्यू में निर्देशक विशाल भारद्वाज ने पूरी कहानी का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म आमिर खान की जगह सैफ अली खान को मिली.
जब आमिर खान के हाथ से निकली ओमकारा
दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में विशाल भारद्वाज ने खुलासा किया कि आमिर खान ओमकारा के लंगड़ा त्यागी की भूमिका निभाना चाहते थे, जो अंततः सैफ अली खान के पास गया. निर्देशक ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, 'सैफ के लिए, मुझे लगता है कि आमिर इसके लिए जिम्मेदार हैं.' इस बारे में विस्तार से बताते हुए भारद्वाज ने कहा कि वह आमिर के साथ एक फिल्म की योजना बना रहे थे, जिसके दौरान दोनों खूब बातचीत करेंगे. अपनी बातचीत के दौरान, भारद्वाज ने आमिर खान से कहा कि वह ओथेलो का रूपांतरण करना चाहते हैं. इससे आमिर खान काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए और उन्होंने कहा, "जब भी आप यह फिल्म बनाएंगे, मुझे खुशी होगी कि लंगड़ा त्यागी के लिए मेरे नाम पर विचार किया जाएगा".
विशाल भारद्वाज की बातें सुनकर एक्साइटेड हो गए थे आमिर खान
विशाल भारद्वाज ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "तो वह मेरे पास ही रहे, लेकिन फिल्म नहीं बनी. मैं डेढ़ साल से काम नहीं कर रहा था. मैं एक फिल्म बनाना चाहता था, इसलिए मैंने सोचा कि क्या यह किरदार आमिर को इतना उत्साहित कर सकता है. तो मैं इससे किसी दूसरे स्टार को उत्साहित कर सकता हूं. उस वक्त मैंने सैफ का काम देखा थालेकिन आखिर में यह भूमिका सैफ को मिली".
आमिर खान के साथ फिल्म बनाना चाहते थे विशाल भारद्वाज
वहीं इंटरव्यू में जब पूछा गया कि आमिर खान ने ओमकारा क्यों नहीं की, तो भारद्वाज ने खुलासा किया: "वह बिजी थे, उन्होंने रंग दे बसंती की, और मैं अगले डेढ़ साल तक अटकना नहीं चाहता था. मैं उनके साथ फिल्म बनाना चाहता था".
ओमकारा में नजर आए थे कई कलाकार
ओमकारा का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है और इसे भारद्वाज, अभिषेक चौबे और रॉबिन भट्ट ने लिखा है. यह विलियम शेक्सपियर के ओथेलो से अनुकूलित है और इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान, करीना कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु हैं. यह फ़िल्म 2006 में रिलीज़ हुई थी, जो एक बड़ी आलोचनात्मक और व्यावसायिक सफलता साबित हुई और तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीते.