/mayapuri/media/post_banners/5429d90937e425e3ef127c241c19fbaa565db09cb455963e99b1a0c774cd74ee.jpg)
स्वामी विवेकानंद पर लिखी किताब द मॉडर्न मॉन्क को अब फिल्म की शक्ल ने ढाला जायेगा. फिल्म निर्माता सुनील बोहरा ने इस किताब पर फिल्म बनाने के अधिकार हासिल किये है. इस किताब के लेखक है हिंडोल सेनगुप्ता. बोहरा ने बताया, भारत के पास अद्भुत विरासत है और मैं उन स्वामी विवेकानंद और सरदार पटेल पर फिल्म बनाना चाहता हूँ जो इस विरासत के निमता है. यह फिल्म हमारे देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को समर्पित होगी. इसके अलावा सेनगुप्ता की एक और किताब ‘द मैन हु सेव्ड इंडिया के अधिकार भी बोहरा ने ले लिए है. जिन पर वह एक वेब सीरीज बनायेंगे.
यह किताब सरदार पटेल के जीवन पर है. लेखक सेनगुप्ता ने कहा- पिछले 200 वर्षों में स्वामी विवेकानंद ही ऐसी शख्सियत रहे है. जिन्होंने भारतीय संस्कृति को दुनिया में पुनर्जीवित किया था और शांतिदूत के रूप में पहचान बनाई थी. मैंने द मॉडर्न मॉन्क में विवेकानंद के पिछले, वर्तमान एवं भविष्य के भारत के बारे में बताते हुए सबसे आसान भाषा में लिखा और मैं सुनील बोहरा के साथ काम करके काफी खुश हूँ. फिल्म पर काम शुरू हो चुका है और लेखन की प्रक्रिया चल रही है.