Siblings Day के मौके पर, ज़ी टीवी के कलाकारों ने याद किया अपने भाई-बहनों के साथ अपना अटूट रिश्ता By Mayapuri Desk 10 Apr 2023 | एडिट 10 Apr 2023 12:38 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर भाई-बहनों के बीच एकखास रिश्ते को सेलिब्रेट करनेके लिए सिब्लिंग्स डेमनाया जाता है. हमसभी जानते हैं कि भाई-बहन एक वरदानकी तरह होते हैं, क्योंकि आपके जन्म सेही वो आपके साथहोते हैं. बेशक, जबआप बच्चे होते हैं, तोआप उनसे बहुत लड़तेहैं, लेकिन जैसे-जैसे आपबड़े होते हैं, आपकोएहसास होता है किआपके भाई या बहनजैसा दूसरा कोई नहीं है.वे आपको अंदर सेजानते हैं, और चाहेकुछ भी हो जाए, वो हमेशा आपका साथ देतेहैं! सिब्लिंग्स डे के मौकेपर, ज़ी टीवी केकलाकार जैसे मीत सेआशी सिंह उर्फ मीतहुड्डा, मैत्री से भाविका चौधरीउर्फ नंदिनी, भाग्य लक्ष्मी से ऐश्वर्या खरेउर्फ लक्ष्मी और कुंडली भाग्यसे रोज़ सरदाना उर्फमाही ने उन सबसेअच्छी यादों को ताजा किया, जो उन्होंने अपने भाई-बहनोंके साथ बिताई हैंऔर वे अपनी जिंदगीमें उन्हें पाकर कितने खुशहैं. ज़ीटीवी के मीत में मीत हुड्डा के रोल में नजर आ रहीं आशी सिंह ने कहा, "मेरा सिब्लिंग्स डेमेरे और मेरी बहनकशिश के बीच खासरिश्ते के नाम होताहै. हम हर समयएक-दूसरे को परेशान करतेरहते हैं, लेकिन मैंवाकई उसे अपनी जिं़दगीका आशीर्वाद मानती हूं. मेरे लिएवो एक बहन सेज्यादा एक दोस्त है, मेरी सबसे अच्छी दोस्त! उसके साथ, मैं सबकुछशेयर कर सकती हूं.जब भी मुझे छुट्टीमिलती है, तो हमइसे एक साथ बितानेका प्लान बनाते हैं. वो मेरीहर मुश्किल का हल है, लेकिन जैसा वो कहतीहै, मैं हमेशा वैसानहीं कर पाती. हालांकिमेरे लिए उसकी रायहमेशा मायने रखती है. वोजिंदगी की हर स्थितिमें मेरा सपोर्ट सिस्टमहै." भाविकाचौधरी, जो ज़ी टीवी के मैत्री में नंदिनी की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, "ज़िंदगी में एक भाईया बहन का होनासचमुच एक आशीर्वाद है, और जब कभी-कभीआपके मां-बाप आपकोसमझ नहीं पाते हैं, तब आपके भाई-बहनआपको समझते हैं. मेरा भाईअभिनव मेरी दुनिया है.दूसरे भाई-बहनों कीतरह हम भी शुरूमें खूब लड़ते थे, लेकिन अब बिल्कुल उल्टाहै. अब हम एकदूसरे के बिना नहींरह सकते, और जब हममिल नहीं पाते याहमें एक दूसरे कासपोर्ट नहीं मिल पाता, तो हम टेक्स्ट मैसेजया कॉल के जरिएजुड़े रहते हैं. मुझेयाद है जब हमबच्चे थे, तो हमएक-दूसरे को अपनी मांकी डांट से बचातेथे, ताकि हमें पढ़ाईन करनी पड़े. असलमें, मेरे शो मैत्रीकी को-एक्टर श्रेनुपारिख भी मेरे लिएएक बहन की तरहहैं. मैं उन्हें अपनीजिं़दगी में पाकर बेहदआभारी महसूस करती हूं." ज़ीटीवी के कुंडली भाग्य में माही का किरदार निभा रहीं रोज़ सरदाना कहती हैं, "भाई-बहन जिं़दगीभर के सबसे अच्छेदोस्त होते हैं. मेराछोटा भाई कबीर मेरीलाइफलाइन है. वो स्वभावसे बहुत शरारती हैऔर मुझे परेशान करनेका कोई मौका नहींछोड़ता. इस साल, मैंउसे कुछ ऐसा देनाचाहती हूं, जो वहकाफी समय से चाहताथा. मैं उसके साथबचपन की हर यादसंजोती हूं, और मैंचाहती हूं कि हमारारिश्ता ऐसा ही बनारहेगा. इतना ही नहीं, मुझे कुंडली भाग्य से मेरी ऑनस्क्रीनबहन पलकी उर्फ सनासैयद के रूप मेंएक बहन मिली है.कुछ ही समय मेंहम वाकई बहुत अच्छीतरह घुल-मिल गएहैं. हालांकि हमारा ऑन-स्क्रीन रिश्ताइससे बिल्कुल उल्टा है, लेकिन हमअसल ज़िंदगी में एक-दूसरेको बहुत पसंद करतेहैं. लगता है जैसेमैं उसे हमेशा सेजानती हूं. मैं सचमुचभाग्यशाली हूं कि वोमेरी बहन के रोलमें हैं, फिर चाहेयह रिश्ता शो में हीक्यों न हो!" ज़ीटीवी के भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी का रोल निभा रहीं ऐश्वर्या खरे बताती हैं, "मैं अपनी जिं़दगीमें दो छोटी बहनोंको पाकर बेहद धन्यमहसूस करती हूं. मेरेलिए इनसे अच्छी बहनेंकोई नहीं हो सकतीं.उनके साथ मेरी ज़िंदगीकी सबसे अच्छी यादेंजुड़ी हुई हैं. मुझेयाद है जब हमभोपाल से मुंबई आरहे थे, तो सबसेबड़ी होने के नातेमैं उनकी पूरी जिम्मेदारीउठाने को लेकर बहुतचिंतित थी. लेकिन हमसाथ मिलकर एक बेहतरीन टीमबनाते हैं और हरअच्छे-बुरे वक्त मेंएक दूसरे के साथ खड़ेरहे हैं. सच कहूंतो वे ही मेरीताकत हैं. हाल हीमें, मेरी एक बहनआगे की पढ़ाई केलिए विदेश चली गई, औरचूंकि हम तीनों हमेशासाथ रहे हैं, इसलिएहम वाकई उसे बहुतमिस करते हैं. मैंखुशनसीब हूं कि मेराउनके साथ इतना खूबसूरतरिश्ता है, जहां मैंखुद को जज किएजाने की फिक्र किएबिना उनके साथ सबकुछशेयर कर सकती हूं." #Zee TV #Siblings Day हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article