/mayapuri/media/post_banners/9f87483ab81e4036ad0006a1b63d9cfd426111f477e74e3fa234b708e0f4cf80.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक और आउटफिट को लेकर सुर्खियों में रहती है। अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। इस बार उर्फी ने अपने कपड़ों में ना केवल सिक्के लपेटे बल्कि उनसे ऐसी चूक हो गई कि जिसका अंदाजा खुद उर्फी को भी नहीं होगा।
आपको बता दें कि, उर्फी जावेद ने तस्वीर में जो टॉप पहना हुआ है उसमें उन्होंने सिक्के लपेटे हुए। वहीं ये सिक्के असली नहीं हैं। जिन्हें ड्रेस की खूबसूरती बढ़ाने और अलग सा लुक देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उर्फी ने इन नकली सिक्कों का इस्तेमाल टॉप के किनारे पर किया है। उर्फी ने पीले और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन का टॉप पहना हुआ है।
वहीं ये टॉप बिकिनी स्टाइल टॉप नहीं है। लेकिन इसकी लुक कुछ ऐसी ही है। इस टॉप के साथ उर्फी ने लो वेस्ट पजामा पहना हुआ है। ये प्रिटेंड पजामा उर्फी की ड्रेस के साथ काफी अच्छा लग रहा है। वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने बड़े बड़े सिल्वर रंग के झुमके पहने हुए हैं। इसी के साथ उर्फी ने लाइट मेकअप किया हुआ है, जो कि उनके लुक पर परफेक्ट लग रहा है।
- मुस्कान मनचंदा