Advertisment

एक बार फिर अर्जुन के बिना अस्पताल के बाहर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा, आखिर क्या है माज़रा?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
एक बार फिर अर्जुन के बिना अस्पताल के बाहर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा, आखिर क्या है माज़रा?

बॉलीवुड के गलियारों में अर्जुन और मलाइका के रिश्ते की चर्चा हर जगह फैली हुई है. इन दोनों को लेकर कोई कोई खबर आये दिन चर्चा में होती है. कभी एक साथ स्पॉट होना या कभी दोनों की शादी किए डेट फाइनल होना. हर खबर वायरल हो जाती है. अब हाल ही में दोनों ख़बरों में एक बार फिर बने हुए. दरअसल मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से अस्पताल जा रही हैं.

यही नहीं उनके साथ अर्जुन कपूर को अस्पताल में स्पॉट किया गया था. जहाँ ख़बरों के मुताबिक दोनों प्री मरिटियल चेकअप के लिए वहां गए थे, लेकिन हैरानी की बात ये है की अब एक बार फिर मलाइका को लीलावती अस्पताल में देखा गया. जी हाँ मलाइका अस्पताल में दूसरा चक्कर उनके फैन्स की चिन्ता को बढ़ा रहे हैं.

मलाइका के फैन्स इस चिन्ता में पड़े है की आखिर बात क्या है? लेकिन आपको बता दें की  इस बार मलाइका अस्पताल में अकेले देखा गया. वैसे ख़बरों के मुताबिक अस्पताल के इन चक्करों की वजह मलाइका की प्रेग्नेंसी बताई जा रही है. क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहां??? अब सच क्या है ये तो यह दोनों ही बता सकते है की मलाइका यहां अपने रेगुलर चेकअप के लिए आ रही है या किसी और वजह से..

Advertisment
Latest Stories