Advertisment

उत्कर्ष शिखर अवार्ड का आयोजन

author-image
By Mayapuri
New Update
उत्कर्ष शिखर अवार्ड का आयोजन

विकास मौर्य दवारा उत्कर्ष शिखर अवार्ड का आयोजन YMCA में किया गया इस अवसर पर फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें कई दिल्ली की कई जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की व  मुख्य अतिथि के रूप में क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर और वरिष्ठ पत्रकार सुनील पाराशर रहे . फैशन की थीम थी इंडियन एथेनिक डिजाइन इस फैशन शो मैं भाग लेने दिल्ली की मॉडल आकांक्षा, कीर्ति, अनुष्का सहित  कई मॉडल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया  शो की  कोरियोग्राफर रही  अंजू सिंह.  शो के डायरेक्टर विकास मौर्य ने बताया कि हम पिछले कई वर्षों से इस तरह के शो का आयोजन कर रहे है ये एक ऐसा मंच है जिसमे  लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. सुनील पाराशर ने कहा कि इस तरह के शो होते रहने चाहिए जिससे उभरती हुई  प्रतिभाओं को मंच मिलता है. वहीं इस शो की जान  रहे  एंकर नरेंद्र भोला  जिनकी जानदार आवाज ने मॉडल्स को पेश करने के अंदाज व तालियो की गूंज ने माहौल ही बदला दिया. इस अवसर पर  गज़ाला और मोनिका कपूर ने शो  में अहम् भूमिका निभाई.

Advertisment

YMCA में उत्कर्ष शिखर अवार्ड व फैशन का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुझे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया मैं दिल से शुक्रिया विकास मौर्य जी जिन्होंने मुझको इतना सम्मान देने के लिए, इस शो की कोरियो ग्राफर अंजू सिंह व मॉडल्स आकांशा कीर्ति अनुष्का सहित कई मॉडल्स को ट्रॉफी देकर उनको मेरे हाथों से सम्मानित कराया गया वही इस शो की जान रहे एंकर नरेंद्र भोला जी ने अपनी जादुई आवाज़ से इस माहौल को बदल दिया सुश्री गजाला और मोनिका कपूर ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई इन सबकी मुझको मेहमान नवाज़ी करने का शुक्रिया

Advertisment
Latest Stories