Advertisment

Oscar 2023: ऑस्कर में 'RRR' के 'Naatu Naatu' ने रचा इतिहास, PM Modi सहित इन सितारों ने दी जीत की बधाई

author-image
By Asna Zaidi
New Update
RRR Naatu Naatu Song Oscar 2023

RRR Naatu Naatu Song Oscar 2023: फिल्म इंडस्ट्री में सम्मान माने जाने वाले ऑस्कर 2023 यानी  95वें एकेडमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) का ऐलान हो गया है. वहीं एक्टर राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर एसएस राजामौली (Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' ने ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) यानी 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में इतिहास (RRR Naatu Naatu Song Oscar 2023) रच दिया है. साउथ की इस फिल्म ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. वहीं विदेशों में एक बार फिर भारत का तिरंगा फहराया गया है. वहीं निर्माता गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' (The Elephant Whisperers) ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 जीतकर देश का नाम ऊंचा किया है. दरअसल 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है.

https://twitter.com/TheAcademy/status/1635112952037789697https://twitter.com/TheAcademy/status/1635096271655665664https://twitter.com/RRRMovie/status/1635114639775399937

दीपिका पादुकोण हुई भावुक (Deepika Padukone Video)

संगीतकार एमएम कीरावनी (M. M. Keeravani)  और चंद्र बोस ऑस्कर अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर आए. उन्होंने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के लिए अवॉर्ड स्वीकार करते हुए किरावनी ने कहा, 'मैं कारपेंटर के गाने सुनकर बड़ी हुई हूं और आज मेरे हाथ में ऑस्कर अवॉर्ड है.' कीरावनी के भाषण के दौरान दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भावुक हो गईं. ऑस्कर अवॉर्ड्स में दीपिका पादुकोण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं. वीडियो में दीपिका 'नाटू नाटू' के लिए ऑस्कर पाकर इमोशनल होती नजर आ रही हैं. दीपिका के ऑस्कर वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है.

पीएम मोदी ने 'आरआरआर' की जीत पर दी बधाई

पीएम मोदी ने आरआरआर की जीत पर बधाई देते हुए लिखा, "असाधारण! 'नातू नातु' की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा. इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए @mmkeeravaani @boselyricist और पूरी टीम को बधाई. भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है. #Oscars”.

कंगना रनौत ने आरआरआर को ऑस्कर जीतने पर दी बधाई 

बॉलीवुड  एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जीत के लिए ट्विटर पर टीम आरआरआर को बधाई दी. कंगना ने ट्वीट करते हुए  लिखा, "पूरे भारत को बधाई, नस्लीय आधार पर भारतीयों के उत्पीड़न, उत्पीड़न, हत्या, उपनिवेशीकरण के बारे में एक फिल्म को दुनिया के मंच पर सराहा गया है".


नीचे देखिए ऑस्कर अवॉर्ड्स की विनर लिस्ट (Oscar 2023 Winner List)

बेस्ट एक्टर- ब्रेंडन फ्रेजर

बेस्ट एक्ट्रेस - मिशेल योह

बेस्ट फिल्म- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स 

बेस्ट डायरेक्टर - डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग- नाटू नाटू 

बेस्ट साउंड- टॉप गन: मेवरिक

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीन प्ले- सारा पोली

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- अवतार- द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)

बेस्ट ओरिजनल स्कोर- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स (The Boy, the Mole, the Fox, and the Horse)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द एलिफेंट व्हिसपर्स (The Elephant Whisperers)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉएवर (Black Panther: Wakanda Forever)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- द व्हेल (The Whale)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नैल्वनी (Navalny)

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- एन इरिश गुडबाय (An Irish Goodbye)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जेमी ली कर्टिस (Jamie Lee Curtis )

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- के हुई क्वान (Ke Huy Quan)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- 'गिलर्मो डेल टोरो की पिनोचियो' (Guillermo del Toro’s Pinocchio)

Advertisment
Latest Stories