Advertisment

Oscars 2023 nominations: इस साल के Academy Awards में भारत की अच्छी हिस्सेदारी है इन तीन फिल्मों ने किया ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल

author-image
By Chhavi Sharma
Oscars 2023 nominations: इस साल के Academy Awards में भारत की अच्छी हिस्सेदारी है इन तीन फिल्मों ने किया ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल
New Update

ऑस्कर सीजन आखिरकार आगया है. मंगलवार को Oscar Nominations List रिविल कर दी गई है और भारत ने  95th Academy Awards में तीन नॉमिनेशन हासिल किए है.

SS Rajamouli की RRR, जिसके अब अमेरिका में बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं, "Naatu Naatu" के लिए बेस्ट ओरिजिनल सांग केटेगरी में केवल एक नॉमिनेशन प्राप्त करने में सफल रहे. फिल्म को बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में कोई नॉमिनेशन नहीं मिला.

शौनक सेन की All That Breathes ने बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म केटेगरी में नॉमिनेशन प्राप्त किया. Kartiki Gonsalves की 41 मिनट की फिल्म The Elephant Whisperers ने भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया.

मिशेल योह स्टारर Everything Everywhere All at Once सबसे ज्यादा नॉमिनेटेड फिल्म बनी और उसे 11 नॉमिनेशन मिले. All Quiet on the Western Front और The Banshees of Inisherin both दोनों ने नाइन नॉमिनेशन प्राप्त किए, इसके बाद  Baz Luhrmann’s Elvis के लिए आठ नॉमिनेशन मिले. Steven Spielberg’s The Fabelmans ने सात नॉमिनेशन हासिल करने में कामयाबी हासिल की.

इस साल बेस्ट पिक्चर ऑस्कर के लिए 10 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था. इनमें All Quiet on the Western Front, Avatar: The Way of Water, The Banshees of Inisherin, Elvis, Everything Everywhere All At Once, The Fabelmans, Tár, Top Gun Maverick, Triangle of Sadness और Women Talking शामिल हैं.

95वें अकादमी पुरस्कार 13 मार्च (IST) को होंगे.

#RRR #Naatu Naatu #SS Rajamouli #The Elephant Whisperers #Top Gun Maverick #Avatar: The Way of Water #Oscars 2023 nominations #All That Breathes #All Quiet on the Western Front #The Banshees of Inisherin #Elvis #Everything Everywhere All At Once #The Fabelmans #Tár #Triangle of Sadness #Women Talking #Oscars 2023 nominations LIST
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe