कोरोना महामारी (Pandemic) के कारण लगभग ढाई सालों से बंद पड़े सिनेमाघरों में एक बार फिर से रौनक लौट आई हैं. जिसके बाद बॉलीवुड की फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज होना शुरु हो चुकी हैं. वहीं दर्शक ने भी धीरे-धीरे सिनेमाघरों की तरफ रुख करना शुरु कर दिया हैं. ऐसे में कोविड के दौरान बॉलीवुड फिल्मों ने दर्शकों का मनोरंजन करना छोड़ा था. उस दौरान दर्शकों का मनोरंजन का सहारा एकमात्र ओटीटी प्लेटफॉर्म था जिसने कोविड के दौरान भी बॉलीवुड फिल्मों का आनंद उठाया. यहीं नहीं बॉलीवुड की तमाम फिल्मे ओटीटी पर रिलीज की गई और सुपरहिट साबित भी हुई. आज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रति दर्शकों का क्रेज देखने को मिलता है. वहीं आज हम आपके लिए उन बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Films) और वेब-सीरीज (Web Series) की लिस्ट लाये हैं जो अक्टूबर 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म (October 2022 Release Movies) पर रिलीज़ होंगीं. आइये डालते हैं इन फिल्मों पर एक नज़र.
1. फिल्म 'माजा मा' (Maja Ma)
माधुरी दीक्षित स्टारर 'माजा मा' 6 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित इस फिल्म में माधुरी के अलावा गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकर और निनाद कामत भी नजर आने वाले हैं.
2. फिल्म 'प्रे'
फिल्म 'प्रे' (Prey) में एम्बर मिडथंडर, डेन डिलीग्रो, डकोटा बीवर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 'प्रे' एक आगामी हॉलीवुड साइंस-फाई, एक्शन-थ्रिलर है जो प्रीडेटर ब्रह्मांड पर आधारित है. कहानी एक योद्धा के बारे में बात करती है जो अपने कबीले को शिकारी से बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है. फिल्म 'प्रे' नेटफ्लिक्स पर 7 अक्टूबर 2022 को स्ट्रीम की जाएंगी.
फिल्म दोबारा
फिल्म दोबारा (Dobaaraa) में तापसी पनू, हिमांशी चौधरी, निधि सिंह, नासर, राहुल भट हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म दोबारा 'मिराज' नाम की एक स्पेनिश फिल्म की ऑफिशियल रीमेक है. ये फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
शांताराम
'शांताराम' (Shantaram) एक थ्रिलर टेलीविजन सीरीज है जो एरिक वॉरेन सिंगर और स्टीव लाइटफुट द्वारा बनाई गई है. यह एक 10-एपिसोड की सीरीज है जहां हीरो बैंक डकैती का आरोपी है और इससे बचने के लिए वह भारत में शरण लेता हैं. फिल्म 'शांताराम' में चार्ली हन्नम, राधिका आप्टे, रिचर्ड रॉक्सबर्ग मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म 'शांताराम' 14 अक्टूबर 2022 एप्पल टीवी पर स्ट्रीम की जाएंगी.
वेब सीरीज 'मिसमैच सीजन 2'
रोहित सराफ, प्राजक्ता कोली, रणविजय सिंह स्टारर वेब सीरीज 'मिसमैच' सीजन 2 ( Mismatched Season 2) 14 अक्टूबर 2022 नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. यह वेब यह रोम-कॉम सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब 'व्हेन डिंपल मेट ऋषि' पर आधारित है.
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर खान, करीना कपूर खान, मोना सिंह, नागा चैतन्य स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक फिल्म हैं. वहीं 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. यही नहीं अब इस फिल्म को 20 अक्टूबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
फिल्म 'लाइगर'
साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'लाइगर' (Liger)' में नजर आए थे. बॉक्सिंग पर आधारित इस फिल्म के जरिए साउथ सुपरस्टार ने बॉलीवुड में डेब्यू भी किया था। हालांकि एक्शन और रोमांस से भरपूर विजय देवरकोंडा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबति हुई. इसके बाद अब फिल्म 'लाइगर' 21 अक्टूबप 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम'
कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर स्टारर 'गोविंदा मेरा नाम' ( Govinda Mera Naam) एक कॉमेडी फिल्म है जो अक्टूबर में सीधे ओटीटी रिलीज होगी. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि 'गोविंदा मेरा ना एक कॉमेडी लव ट्राएंगल फिल्म है. ये फिल्म 28 अक्टूबर 2022 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएंगी.