मुम्बई में हुए एक शानदार समारोह में ओटीटी प्लेटफार्म कॉफ्ट टाइम एंटरटेनमेंट (Cofttime Entertainment) का भव्य रूप से उद्घाटन किया गया. इस ओटीटी के फाउंडर्स कृष्णा गुप्ता, मिस्टर मनवीर सिंह और नेहा मेहरा की मौजूदगी में इसे साहिल मिस्त्री , मुस्कान कटारिया, संजय, मिस बुशरा खान और इब्राहिम खान जैसे इंफ्लुएंसर्स के साथ लॉन्च किया गया. इस अवसर पर एक्टर अनुज नायक और हेमंत ब्रिजे भी उपस्थित थे.
कॉफ्ट टाइम एंटरटेनमेंट के फाउंडर कृष्णा गुप्ता ने कहा कि यह ओटीटी प्लेटफार्म एक शुद्ध पारिवारिक कंटेंट वाला ओटीटी होगा, जहां कोई भी वेब सीरीज या फ़िल्म ऐसी नहीं होगी जिसे फैमिली वालों के साथ न देखा जा सके. सभी का सब्जेक्ट यनिवर्सल होगा जो दर्शकों को बांधकर रखेगा.
कॉफ्ट टाइम एंटरटेनमेंट के संस्थापक मिस्टर मनवीर सिंह ने यहां कहा कि आज आप बड़े से बड़े या छोटे से छोटे ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध कंटेंट देखें तो कहीं न कहीं उनमें ऐसे सीन डायलॉग होते हैं कि आप बच्चों या बड़ो के साथ नहीं देख सकते. इसी वजह से हमें यह नया ओटीटी प्लेटफार्म शुरू करने का आईडिया आया जहां हम साफ सुथरा कंटेंट दर्शकों के लिए ला सकें. प्ले स्टोर से आप यह ओटीटी डाऊनलोड कर सकते हैं.
कॉफ्ट टाइम एंटरटेनमेंट की फाउंडर नेहा मेहरा ने कहा कि हमारा यह ओटीटी दूसरे सभी प्लेटफार्म से अलग और यूनिक है. "वीर की हीर" हमारा फर्स्ट प्रोजेक्ट है जिस के कलाकार भी यहां आए. इस लॉन्चिंग इवेंट के अवसर पर कम्पनी के क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम, कृतिका गुप्ता (कृष्णा गुप्ता की बेटी) और दानिश खान कास्टिंग डायरेक्टर भी उपस्थित रहे.