/mayapuri/media/post_banners/a7321932f3ed47cfe482b64fb3e423c94220035a16232fcbab9f15a27d7e9d76.jpg)
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन पूरे देश भर में मनाया गया। जहाँ आम जनता से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी वहीँ बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिटर्न गिफ्ट दिया है। जी हाँ नरेंद्र मोदी ने अनुष्का शर्मा को सरकार की 'स्वच्छता ही सेवा' की पहल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। दरअसल 2 अक्तूबर को गांधी जयंती है, जिसके चलते पी.एम ने अनुष्का को चिट्ठी भेजकर उन्हें पर्सनली इन्वाइट किया। पीएम मोदी ने अनुष्का को कहा कि उनकी मौजूदगी बाकी लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी। इस पर अनुष्का ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि ‘जन्मदिन मुबारक हो पीएम मोदी जी. ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जुड़ने का निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद सर.’
/mayapuri/media/post_attachments/705802a0ba27c9bc3739795824f320943c122e0bfc69bfbd27172476296081cf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/975ca3f54d53e9b68021dfb6c8808b967c52d3d75dbaa6fd4887d258f357f1e6.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)