Advertisment

Padma Awards 2023 Winners: पद्म भूषण से सम्मानित Suman Kalyanpur, Usha Barle को मिला पद्म श्री

author-image
By Richa Mishra
Padma Awards 2023 Winners Suman Kalyanpur honored with Padma Bhushan, Usha Barle received Padma Shri
New Update

Padma Awards 2023 Winners: बुधवार 22 मार्च  को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अनुभवी गायिका सुमन कल्याणपुर को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. प्रस्तुति समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित थे.

सुमन कल्याणपुर ने "आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' और 'ना ना करते प्यार तुम से कर बैठे' जैसे कालजयी गीतों को अपनी आवाज़ दी. उनकी आवाज़ को अक्सर लता मंगेशकर की आवाज़ मान लिया जाता था. उन्होंने पार्श्व गायिका के रूप में एक सफल करियर बनाने से पहले मंगेशकर के साथ युगल गीत भी गाया था.

इस समारोह के दौरान पंडवानी गायिका उषा बारले को पद्म पुरस्कार से भी नवाजा गया. उन्हें तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उषा बारले ने प्रसिद्ध पंडवानी गायिका और पद्म विभूषण तीजनबाई से पंडवानी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. उन्होंने लंदन और न्यूयॉर्क सहित भारत और उसके बाहर के विभिन्न राज्यों में पंडवानी का प्रदर्शन किया है. उन्होंने गिरोधपुरी तपोभूमि में छह बार स्वर्ण पदक भी जीता है. 

#Bollywood Reaction on PM Narendra Modi Tweet #pm narendra modi #Padma Shri Award #Usha Barle received Padma Shri #Padma Shri from President Murmu #Suman Kalyanpur honored with Padma Bhushan #Singers Usha Barle #Suman Kalyanpur receive Padma Awards #Aaj Kal Tere Mere Pyar Ke Charche
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe