Advertisment

'पैडमेन' के पहले गाने में दिखी अक्षय-राधिका की रोमांटिक केमेस्ट्री

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
'पैडमेन' के पहले गाने में दिखी अक्षय-राधिका की रोमांटिक केमेस्ट्री

कई शानदार पोस्टर्स और ट्रेलर के बाद अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'पैडमेन' का पहला गाना भी रिलीज हो गया है। इस गाने के बोल है 'आज से तेरी सारी गलियां मेरी हो गईं, आज से मेरा घर तेरा हो गया'।

Advertisment

publive-image

अक्षय ने राधिका संग लिए सात फेरे

रिलीज हुए इस गाने की शुरुआत राधिका आप्टे और अक्षय कुमार के सात फेरों से होती है और आगे इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस गाने में अक्षय कुमार ऐसे पति की भूमिका में है जो कि अपनी पत्नी से बहुत करता है और उसकी परेशानी को भी समझता है। गाने में अक्षय का देहाती लुक कमाल का है. वहीं राधिका लाल जोड़े में गजब की खूबसूरत दिख रही हैं।

publive-image

इस प्यारे से गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. इसे संगीत अमित त्रिवेदी ने और बोल कौसर मुनीर ने लिखे है।

बता दे की ‘पैडमैन’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। ये कोयंबटूर के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगननथम के जीवन पर आधारित है। वह तमिलनाडु में ‘पैड मैन’ के नाम से लोकप्रिय हैं। उन्होंने  कम लागत वाले सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया था।

publive-image

इस फिल्म को आर.बाल्की डायरेक्टर कर रहे है वही ट्विंकल खन्ना इस फिल्म से प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही है। फिल्म में अक्षय, राधिका के अलावा सोनम कपूर भी अहम भूमिका में है वही अमिताभ बच्चन का केमियो रोल है। 'पैडमेन' 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories