Advertisment

नवरात्री पर पधारी रानी पद्मावती

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
नवरात्री पर पधारी रानी पद्मावती

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' का फर्स्ट लुक आखिरकार रिलीज हो गया है। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और भंसाली प्रोडक्शन्स की फ़िल्म 'पद्मावती' का फर्स्ट लुक नवरात्री के पहले दिन सामने आ गया है। देश भर में जहाँ गुरूवार को देविस्थापना हो रहीं थी। वहीं देविस्थापना के शुभ दिन ही रानी पद्मावती का आगमन हो गयां है।

Advertisment

पद्मावती की कहानी

'पद्मावती' भारतीय संस्कृति, भारतीय पुरुष और स्त्रियों के अदम्य साहस को दर्शाती है। फ़िल्म पद्मावती में सबसे बड़े और अबतक के आंखों को तृप्त करने वाले दृश्य होंगे। इस फ़िल्म से संस्कृति और भव्यता को बहुत बड़े स्तर का सिनेमेटिक अनुभव महसूस करेंगे।

नवरात्री से अच्छा दिन क्या होता ?

संजय लीला भंसाली कहते है' में बहुत खुश हूं कि रानी पद्मावती की कहानी बड़े परदे पर में लेकर आ रहा हूं। नवरात्री का पहला दिन मुझे शुभ दिन लगा। और इसिलिए पहले दिन फ़िल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च कर हम नवरात्र उत्सव मना रहे है।“

Advertisment
Latest Stories