Advertisment

पद्मावती का सबसे मंहगा ऐक्टर कौन ?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पद्मावती का सबसे मंहगा ऐक्टर कौन ?

भंसाली की फिल्म पद्मावती कभी अपने पोस्टर के लिए, तो कभी दीपिका, रणवीर या शाहिद के गेटअप और लुक को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.लेकिन अब जो खुलासा हुआ है, वो चौंकाने वाला है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, फिल्म के ऐक्टर्स की फीस। जी हां एक्ट्रर्स को दी गई फीस का खुलासा भी हो गया है.जानकारी के मुताबिक फिल्म के लिए एक्ट्रर्स ने मोटी रकम वसूली है. हालांकि अभी तक, इस बारे में मेकर्स की तरफ से ऑफिशि‍यली कुछ डिक्लेयर नहीं किया गया है.फिल्म के लिए सबसे मोटी रकम लेने वाले ऐक्टर का नाम जानकर आप हैरान जरूर हो जाएंगे।

सबसे पहले बात करते हैं रानी पद्मावती के पति यानी राजा महारावल रतन सिंह के किरदार को निभाने वाले शाहिद कपूर की.शाहिद को इस किरदार के लिए 6 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.अब अपने इंटेंस लुक और कैरेक्टर में डूबने के लिए सुर्खियां बटोर रहे रणवीर की बात करें.खि‍लजी के किरदार में जान भरने के लिेए ऐक्टर रणवीर सिंह को फिल्म के लिए 8 करोड़ फीस के तौर पर मिले हैं.तो वहीं फिल्म में खि‍लजी के करीबी मलिक काफूर का किरदार निभा रहे एक्टर जिम सरब को 70 लाख रुपए फीस के तौर पर मिले हैं.वहीं एेक्ट्रेस अदिति राव हैदरी फिल्म में मेहरूनिशां का किरदार निभाएंगी, और इस रोल के लिए अदिति को 85 लाख रुपये दिए गए हैं. और अब बात करते हैं पद्मावती के लिए भंसाली के सबसे महंगे ऐक्टर का. तो फिल्म में रानी पद्मावती को पर्दे पर जीवित करने के लिए कि दीपिका पादुकोण ने 11 करोड़ रुपए बतौर फीस ली है।

Advertisment
Latest Stories