New Update
/mayapuri/media/post_banners/9f7373199855d7b9f11a417c12fbf66af35a864526aa8e04f4c9133007e198e6.jpg)
सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी खुल कर फिल्म ‘पद्मावती’ और इसके निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के पक्ष में खड़े हो गए हैं। उन्होंने हैरानी जताई कि सेंसर बोर्ड के देखने से पहले ही संसदीय समिति ने भंसाली से क्यों सवाल किया। उन्होंने दावा किया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने उनके कार्यकाल के दौरान भी ऐसी ही दबंगई दिखाई थी और उन्हें परेशान किया था।
उन्होंने कहा कि संसदीय समिति के पास भंसाली किसी भी निर्माता से सवाल पूछने का पूरा अधिकार है, लेकिन तब,जब सेंसर बोर्ड फिल्म को देख ले और उसे प्रमाणपत्र जारी कर दे। निहलानी ने कहा कि सेंसर सर्टिफिकेट से पहले उनसे सवाल करना बोर्ड ही किसी फिल्म के भाग्य का फैसला करने वाली अंतिम इकाई है।
Latest Stories