
सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी की आने वाली फिल्म 'रंगीला राजा' सेंसर बोर्ड में अटक गई है। इस वजह से पहलाज ने सेसंर बोर्ड के कामों को लेकर नाराजगी जताई है। आपको बता दें, कि पहलाज की इस फिल्म में गोविंदा और शक्ति कपूर नजर आएंगे।
68 दिन का रूल लगाकर बैठे हैं लोग
एक इंटरव्यू के दौरान पहलाज ने बताया, कि उनके समय में फिल्म को 21 दिन में देखकर उस पर फैसला कर दिया जाता था। आजकल 68 दिन का रूल लगाकर लोग बैठे हुए हैं। पहलाज ने सेंसर बर्ड पर आरोप लगाया कि आजकल अगर कोई चिट्ठी दे देता है कि उनकी फिल्म रिलीज हो रही है तो उसकी फिल्म को पहले देखा जाता है, भले ही उसको सेंसर बोर्ड में बाद में भेजा गया हो।
/mayapuri/media/post_attachments/f2bf3d4e77a59fc5aa9057267cf6c3e0c7ea6ff0a8cc83957ec35bdf8eb83325.jpg)
40 दिन हो गए नहीं देखी मेरी फिल्म
अपनी फिल्म 'रंगीला राजा' के बारे में बात करते हुए पहलाज ने कहा, कि 40 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उनकी फिल्म को देखने के लिए तारीख नहीं दी गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/32ee0c80a4ad4b017c29e263517d79701454021ac61b4bd8d6e957e0a77ce323.jpg)
शक्ति कपूर ने की गोविंदा की तारीफ
वहीं गोविंदा के साथ कैमरे पर बॉन्डिंग के बारे में पूछे जाने पर शक्ति कपूर ने कहा कि इतने सालों बाद साथ में काम करके उन्हें काफी अच्छा लगा।शक्ति कपूर ने कहा कि जब भी वह गोविंदा के साथ काम करते हैं ऐसा लगता है कि वे पिछले जन्म में भी साथ थे। कैमरे पर ऐसा लगता है कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)