/mayapuri/media/post_banners/1db0d669cc781c92ad0d64978aa193923bc8e4a6a6b39ccb049dcbcf9746dde4.jpg)
Pakistan Oscar Entry Film Banned: पाकिस्तान से ऑस्कर (Pakistan Oscar Entry 2023) में आधिकारिक एंट्री करने वाली फिल्म 'जॉयलैंड' (Joyland) को उसके ही देश में बैन कर दिया गया है. 'जॉयलैंड' (Joyland) को कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ कई अन्य विदेशी फिल्म समारोहों में भी सराहा गया है. फिल्म को पाकिस्तान में यह कहते हुए बैन कर दिया गया है कि इसमें कई तरह की आपत्तिजनक चीजें दिखाई गई हैं.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 'अत्यधिक आपत्तिजनक बातों' को लेकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. फिल्म 'जॉयलैंड' को दर्शकों को अगस्त 2022 में सिनेमाघरों में दिखाने का सर्टिफिकेट मिला था. हालांकि अब फिल्म में दिखाई गई बातों को लेकर बवाल हो गया है. 'जॉयलैंड' के डायरेक्टर सलीम सादिक हैं, जिन्होंने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर 4 नवंबर को रिलीज किया गया था, लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया था.
फिल्म की कहानी पर हुआ काफी विवाद
बतौर डायरेक्टर सलीम सादिक की यह पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी पितृसत्ता और रूढ़िवादी विचारों को दर्शाती है. एक परिवार है जो उम्मीद करता है कि उनके बच्चे बेटा पैदा करेंगे. परिवार का छोटा बेटा चुपके से एक एरॉटिक डांस थियेटर में शामिल हो जाता है जहां उसे एक ट्रांसजेंडर महिला से प्यार हो जाता है. यहीं से परिवार में मतभेद पैदा होते हैं. फिल्म 'जॉयलैंड' में सानिया सईद, अली जुनेजो, अलीना खान, सरवत गिलानी, रस्ती फारूक, सलमान पीरजादा और सोहेल समीर मुख्य भूमिकाओं में हैं.