Advertisment

फिल्म 'मंटो' के लिए अहमदाबाद में बना पाकिस्तान का सेट

author-image
By Mayapuri Desk
फिल्म 'मंटो' के लिए अहमदाबाद में बना पाकिस्तान का सेट
New Update

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म 'मंटो' के लिए पाकिस्तान का सेट अहमदाबाद में बनाया गया। यह फिल्म कवि सहाअदत हसन मंटो की बायोपिक है जिसमें का मंटो किरादर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे है। फिल्म की निर्देशक नंदिता दास मंटो को पाकिस्तान में फिल्माना चाहती थी परंतु परमिशन ना मिलने की वजह से उन्होंने यह निर्णय किया की अहमदाबाद में पाकिस्तान का सेट लगाया जाए और वहां फिल्म के महत्वपूर्ण सीन पूरे किये जाए। publive-image

इस फिल्म में आजादी से पहले और आजादी के बाद की कहानी है जिसके के लिए इतिहास काल दिखाने के लिए सेट की बहुत ज्यादा जरूरत थी या असल लोकेशन चाहिए था,  पाकिस्तान में शूटिंग करने के लिए जब परमिशन नहीं मिली तो, इस फिल्म के लिए सेट लगाने की जिम्मेदारी आर्ट डायरेक्टर रीटा घोष ने ली। फिल्म के लिए रीटा घोष ने पाकिस्तान के लाहौर के सेट लगाया, रीटा ने कहा की जब पाकिस्तान में शूटिंग नहीं करने मिलेगी यह पता चला तो हमने और टीम ने चंडीगढ़, लुधियाना और अहमदाबाद में लोकेशन देखे और बाद में अहमदाबाद में लाहौर का सेट लगाया गया जहाँ फिल्म के महत्वपूर्ण सीन फिल्माए गए।

publive-image

इस सेट के लिए टीम को कड़ी मेहनत की है , जो की आप तस्वीरों में देख सकते हो, और यह मेहनत आप को बड़े परदे पर भी नजर आएगी,  इतना ही नहीं सेट पर हर एक सीन का स्टोरी बोर्ड तैयार किया गया जिससे हर सीन में सेट सटीक लगे। फिल्म में नवाजुद्दीन संग रसिका दुगल और ताहिर राज भसीन अहम भूमिका में हैं। एचपी स्टूडियो, फिल्मस्टोक और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित फिल्म मंटो सितम्बर  21, 2018 को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

#Nawazuddin Siddiqui #Ahmedabad #Nandita Das #Manto #Pakistan #Manto Set
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe