Advertisment

पाकिस्तानी सिंगर नय्यारा नूर का 71 साल की उम्र में हुआ निधन!

author-image
By Richa Mishra
New Update
पाकिस्तानी सिंगर नय्यारा नूर का 71 साल की उम्र में हुआ निधन!

पाकिस्तानी सिंगर नय्यारा नूर ने 71 साल की उम्र में पाकिस्तान के करांची में अंतिम सास ली. लंबी बीमारी के बाद 22 अगस्त 2022 को उनका निधन हो गया. उनके परिवार वालों ने उनके निधन की जानकारी दी, जिसके बाद से ही पाकिस्तान में शौक है. उनकी लोकप्रियता पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी हैं. 
नय्यारा नूर बेशक पाकिस्तान की दिग्गज गायिका रहीं. लेकिन उनका रिश्ता भारत से भी था. उनका जन्म साल 1950 में भारत के असम के गुवाहाटी में हुआ था और उनके पिता एक बिजनेसमैन थे. नय्यारा ने अपना बचपन असम में बिताया, लेकिन सात साल की उम्र वह अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चली गई थीं. 

Advertisment

नय्यारा नूर को बचपन से ही गाना गाने का शौक था. वह शुरू से ही भजन और गजल को पसंद करती थीं. उन्होंने पाकिस्तान के लाहौर से अपनी शिक्षा पूरी की लेकिन उन्होंने कभी भी गायकी का औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया था. इसके बाद भी जब उन्होंने जब सिंगिंग के क्षेत्र में कदम रखा, तो धमाल मचा दिया. पाकिस्तान में उन्हें सुरों की मल्लिका कहा जाता है. उन्होंने गालिब और फैज अहमद फैज जैसे प्रसिद्ध कवियों द्वारा लिखी गई गजलें गाई हैं. 

Advertisment
Latest Stories