Palak Muchhal Mehndi Ceremony पलक मुच्छल के हाथ में लगी Mithun के नाम की मेंहदी
| 05-11-2022 11:29 AM 23

Palak Muchhal Mehndi Ceremony: फिल्म 'आशिकी' 2 का सॉन्ग 'चाहूं मैं या ना' में अपनी आवाज देने वाली पलक मुच्छल (Palak Muchhal) 6 नवंबर 2022 को म्यूजिक कंपोजर मिथुन (Mithun) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वहीं, कपल की शादी की सारी रस्में शुरू हो चुकी हैं. इसके बाद मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी का भी आयोजन किया गया है. इसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों को इनवाइट किया गया है. आपको बता दें कि पलक मुच्छल और मिथुन एक दूसरे को पिछले 9 सालों से जानते हैं. बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट भी कर रहे थे.








