Advertisment

चाइल्ड अवेयरनेस पर आधारित है पनारा चंद्रशेखर का 'लकड़ी की काठी'

author-image
By Sulena Majumdar Arora
चाइल्ड अवेयरनेस पर आधारित है पनारा चंद्रशेखर का 'लकड़ी की काठी'
New Update

दुनियाभर में हर मिनिट किसी न किसी देश, राज्य और शहर में एक न एक अपहरण होने की बात कही गई है. इसे रोकने के लिए सरकार व राज्य सरकारों द्वारा कई प्रोग्राम्स चलाये जाते हैं. लेकिन फिर भी ऐसे जुर्म दुनिया में होते रहते हैं. इस जुर्म के खिलाफ गुजरात के पुलिस ऑफिसर पनारा चंद्रशेखर ने एक गीत बनाया है. जिससे हमारे छोटे बच्चे इस जुर्म का शिकार न हो. पनारा का ये गाना चाइल्ड अवेयरनेस पर आधारित है. जिससे बच्चों को इस बात का अंदाजा लगे कि हमें किस से क्या लेना है, या किससे नहीं लेना और किसके साथ जाना है तथा किसके साथ नहीं जाना.

ऑफिसर पनारा चंद्रशेखर का हालिया नया गाना 'लकड़ी की काठी' पनारा चंद्रशेखर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और इस गाने को पनारा चंद्रशेखर और उनकी बेटी आरा पनारा पर फिल्माया गया है. गाने में कई ऐसे मूवमेंट है जो कभी न कभी हमारे साथ घटित हुए होंगे. इस गाने में पनारा चंद्रशेखर ने गायन के साथ साथ उनकी मजेदार एक्टिंग भी देखने को मिल रही है. आरा ने भी अपनी मासूमियत से दिल जीत लिया है.  

एक पुलिस ऑफिसर होते हुए भी पनारा चंद्रशेखर अपने क्रिएटिव प्रोफेशन में एक सिंगर, राइटर,एक्टर का काम कर रहे हैं,  जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच एक कंम्यूनिशन बिल्ड करने का काम किया जा सके, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बड़े, भरोसा बड़े और लोग पुलिस से डरे नहीं. बल्कि पुलिस को अपना मित्र माने. पनारा चंद्रशेखर का ऐसा प्रयास करना  बेहद ही सराहनीय है. ये गाना हमें किडनैपिंग के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है. पनारा चंद्रशेखर के 'लकड़ी की काठी' में नन्ही आरा ने छुआ दिल को.

#Lakdi Ki Kathi #Panara Chandrasekhar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe