/mayapuri/media/post_banners/eea0c1507ea3e8e2875731712bb600b5e7dc556a7dc82fbac78b6060bd057e73.png)
Dry Day Trailer Out: वेब सीरीज 'पंचायत' से दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्राई डे' (Dry Day) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.फिल्म में एक्टर के साथ श्रिया पिलगांवकर भी मुख्य भूमिका में हैं.वहीं आज 14 दिसंर 2023 को फिल्म 'ड्राई डे' का ट्रेलर (Dry Day Trailer Release) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं.
गांव की व्यवस्था के खिलाफ लड़ते दिखेंगे जीतेंद्र कुमार
?si=jaVWMYzJfjXnNnqJ
आपको बता दें कि फिल्म 'ड्राई डे' एक कॉमेडी-ड्रामा होने वाली है. इस फिल्म में जीतेंद्र कुमार गन्नू का किरदार निभाएंगे जो एक गांव का गैंगस्टर होगा. गन्नू फिल्म में गांव की व्यवस्था के खिलाफ लड़ता नजर आएगा. इस दौरान उन्हें जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा उनमें से एक उनकी शराब की लत थी.इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने 'निर्मला' नाम का किरदार निभाया था.इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि "ड्राई डे पर काम करने का अनुभव कई मायनों में अद्भुत और समृद्ध रहा है.यह एक ऐसी फिल्म है जो आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ आपको भावनात्मक रूप से प्रभावित भी करेगी".
22 दिसंबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी फिल्म 'ड्राई डे'
/mayapuri/media/post_attachments/7696b29190808ad59818ec21540c39e2146d2da1bb170445b1b75471d355afb8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/21bb87a8291017a5178bdea89c2538c1ac832cc251916e987692b7f1087e14e9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fa13a2a85d5dfdc9e4e771b02187212a8b20b9ef798135e9ffa379bb5ce253d2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8aa1329ac0a7fc40f3cf829eca5c92a9ffd691a19e0b19c167d09e55f17fb6ba.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e206ba5fa9306f6d7cbce57ca3cd3a148d2a009e383d9ddc42c034efa3078280.jpg)
सौरभ शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म 'ड्राई डे' 22 दिसंबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी. दर्शक इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु के साथ-साथ मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी देख सकते हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)