पंकज त्रिपाठी को मिला बिहार के स्टेट आइकॉन बनने का गौरव By Sulena Majumdar Arora 06 Dec 2018 | एडिट 06 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर पंकज त्रिपाठी की बढ़ती पापुलैरिटी को देखते हुए उन्हें बिहार सरकार द्वारा 'स्टेट आइकॉन' बनाया गया। अब एक स्टेट आईकॉन के रूप में पंकज, बिहार राज्य का चेहरा बनेंगे। उन्हें चेंजमेकर और थॉट लीडर की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो युवाओं को वोटिंग का महत्व समझाएंगे। स्टेट आईकॉन, युवाओं को इस देश के नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाते हुए वोटिंग के दिन बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस बारे में पूछने पर पंकज ने कहा, 'डेमोक्रेसी में वोटिंग आम आदमी का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण अधिकार है, इसके जरिए आम आदमी देश में अपनी मर्जी का बदलाव ला सकता हैं। इस सीरियस रिस्पांसिबिलिटी को मैं पूरी इमानदारी से निभाते हुए, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे पूरा करूंगा। यूथ और पब्लिक डोमेन के इंटरेस्ट में काम करना मेरा हमेशा का सपना रहा है जो जल्द पूरा होने जा रहा है।' पंकज आज भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। उनके माता-पिता आज भी बिहार के अपने गांव में रहते हैं, जहां पंकज अक्सर आते जाते रहते हैं। #pankaj tripathi #bollywood #State Icon’ of Bihar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article