Desh Phele Song Out: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (PM Atal Bihari Vajpayee)की 99वीं जयंती है. इस मौके पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) के मेकर्स ने फिल्म का पहला सॉन्ग 'देश पहले' (Desh Phele) रिलीज कर दिया हैं. वहीं ये फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
देशभक्ति की भावना को दर्शाता हैं सॉन्ग 'देश पहले'
आपको बता दें 'मैं अटल हूं' के पहले गाने 'देश पहले' को जुबिन नौटियाल ने अपनी सुरीली आवाज दी है. इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.'मैं अटल हूं' पंकज त्रिपाठी श्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में हैं, जो हमें उनके असाधारण जीवन से रूबरू कराते हैं. हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म को भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज, विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा समर्थित किया गया है. यह फिल्म निशांत एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित होगी.
फिल्म को 'मैं अटल हूं' को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कहीं थी ये बात
पंकज त्रिपाठी ने फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाना उनके लिए सम्मान की बात है. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि ''फिल्म से ज्यादा, श्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने का सफर वास्तव में मेरे दिल के करीब है. वह व्यक्ति वास्तव में एक किंवदंती है, और हम उसकी प्रेरक कहानी को दुनिया के सामने लाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक अटल जी की विरासत को बड़े पर्दे पर लाने के हमारे प्रयासों की सराहना करेंगे''. वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी जल्द ही स्त्री 2 और मिर्ज़ापुर 3 में नजर आएंगे.