/mayapuri/media/post_banners/f7d1fca491f29b387d68e51dbd769615146f781e0d4a829162f37bc15f14904c.png)
Pankaj Tripathi Role Cut In Lakshya: वेब सीरीज से अपनी पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह देखते ही देखते बॉलीवुड में एक दमदार एक्टर के रूप में मशहूर हो गए. हाल ही में एक्टर फुकरे 3 में नजर आएं थे जिन्होंने अपनी मजेदार एक्टिंग से फैंस को काफी हसांया. इस बीच एक्टर ने अपने करियर को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म लक्ष्य (Lakshya) में काम किया था.
ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य में पंकज त्रिपाठी ने किया था काम
/mayapuri/media/post_attachments/6ae222e5e9f04c8bbd2d7ac6469bc8652748426c953e2662b0c000778385e5d6.jpg)
आपको बता दें कि फिल्म लक्ष्य (Lakshya) साल 2004 में रिलीज हुई थी, जिसे फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में ऋतिक के अलावा प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी जैसे सितारे भी थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया कि उन्होंने भी इस फिल्म में काम किया था, लेकिन फाइनल कट में उनके सीन हटा दिए गए थे. इस दौरान पंकज त्रिपाठी ने उस समय को याद किया जब एक अखबार के लेख में लक्ष्य में उनकी भागीदारी की घोषणा की गई थी. उन्होंने कहा कि “अखबार में यह खबर छपी कि मैं लक्ष्य में हूं और मुझे बुरा लगा, क्योंकि जो लोग अखबार पढ़ेंगे और फिर मुझे फिल्म में नहीं देखेंगे, उन्हें लगेगा कि मैं झूठ बोल रहा हूं. सिनेमा एक झूठ है, हम कहानी बनाते हैं और उसे पर्दे पर दिखाते हैं. लेकिन असल जिंदगी में मैं झूठ बोलने से परहेज करता हूं. अख़बार में आया बिहार का लाल दिखेगा, पर बिहार का लाल तो पिक्चर में नहीं है''.
पंकज त्रिपाठी के अपकमिंग प्रोजेक्ट
/mayapuri/media/post_attachments/df951b7fd71564f70d7547bd3028911101ef05a36085b05cb084a39639183822.jpg)
पंकज त्रिपाठी को हाल ही में ओएमजी 2 और फुकरे 3 में देखा गया था. इसके बाद, उनके पास कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी हैं. इनमें उनके पॉपुलर सीरीज मिर्ज़ापुर और क्रिमिनल जस्टिस के अगले सीज़न शामिल हैं. मिर्ज़ापुर का तीसरा सीज़न जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. उनके पास मेट्रो... इन डिनो, स्त्री 3 और क्रिमिनल जस्टिस 4 भी पाइपलाइन में हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)