Pankaj Tripathi Life Story: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बॉलीवुड दिग्गज कलाकारो में से एक माने जाते हैं. उन्होनें अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड मे अलग पहचान बानई है. पंकज त्रिपाठी वैसे तो फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किया करते थे, लेकिन 2012 में आई फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ से उन्हें एक खास पहचान मिली और वह काफी पॉपुलर हो गये. 2017 में उन्होंने फिल्म ‘गुडगांव’ की जिसमें वह लीड़ रोल में नज़र आए. साथ ही 2022 में फिल्म ‘मिमी’ आई जिसके लिए उन्हें ‘आइफा अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी को वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ और ‘क्रिमिलन जस्टिस’ और ‘सेक्रेड गेम्स सीजन-2’ के लिए भी जाना जाता है.
पंकज त्रिपाठी ने जहां फिल्मों में दिलचस्प किरदार किये है, वहीं उनकी लव लाइफ भी उतनी ही दिलचस्प है. पंकज त्रिपाठी ने ‘जागरण समूह’ के प्रोग्राम ‘हर जिंदगी’ को दिए इंटरव्यू में बताया की उनकी लव लाइफ और उसके बाद भी जीवन मे आए सभी उतार-चढ़ाव मे पत्नी मृदुला त्रिपाठी (Mridula Tripathi) ने उनका हर बार साथ दिया हैं. वह आगे बाताते है कि उन्हें अपनी पत्नी मृदुला से पहली नज़र का प्यार हो गया था और वही सोच लिया था कि शादी करेंगे तो उनसे ही लेकिन परिस्थितियां कुछ इस प्रकार बदली की उन्हें अपनी ही अपनी पत्नी यानि मृदुला के लिए लड़का देखने जाना पड़ा था.
इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी कहते है कि यह उनकी शादी से पहले की बात हैं. मृदुला के पिताजी ने उनका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था और पंकज उस लड़के देखने के लिए भी गये थे. वापस आकर मृदुला से कहा कि ‘तुम्हें वहां भौतिक सुख मिलेगा’ अच्छी मर्बल फ्लोरिंग थी घर बड़ा था ये सब सुनकर मृदुला हैरान हो गयी और बोली कि ‘तुम क्या करने गये थे और क्या करके आ रहे हो’. लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी अंत मे दोनों ने अपने माता-पिता को शादी के लिए मना लिया और जोड़े ने जनवरी 2004 में शादी कर ली.