Pankaj Tripathi Sticks Khichdi: वेब सीरीज से अपनी पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वहीं एक्टर ओएमजी 2 के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) में दिखाई देंगे. पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में अटल बिहारी वाजपेयी(Atal Bihari Vajpayee) के जीवन पर आधारित फिल्म 'मैं अटल हूं' की शूटिंग की है. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल के बारे में भी बात की.
शूटिंग के दौरान सिर्फ खिचड़ी क्यों खाते थे पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Sticks Khichdi)
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा है कि मैं इस बात पर कायम हूं कि उन्होंने शूटिंग के 60 दिनों के दौरान यूनिक डाइट रूटीन के बारे में बताया है. एक्टर ने कहा है कि उन्होंने 60 दिनों तक सिर्फ अपने हाथों से बनी खिचड़ी ही खाई. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा, 'आप कभी नहीं जान सकते कि इसे किसी और ने कैसे बनाया है? मैं इसे बिना तेल मसाले के बनाता हूं. मैं साधारण दाल, चावल और स्थानीय सब्जियों को मिलाकर ही खिचड़ी बनाता हूं.
इस वजह से खिचड़ी खाते थे पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में उन्होंने कहा, मैंने खिचड़ी इसलिए खाई ताकि मैं दिवंगत पीएम के किरदार को बेहतर तरीके से पर्दे पर पेश कर सकूं. अपने किरदार से भावनात्मक तौर पर जुड़ सकते हैं. पंकज ने कहा, 'जब मैं छोटा था तो समोसा खाकर भी एक्टिंग कर लेता था, लेकिन आज मुझे याद नहीं कि आखिरी बार समोसा कब खाया था? अब मुझे अपनी पद्धति को सही रखने के लिए सात्विक आहार की आवश्यकता है. आपको बता दें कि रवि जाधव द्वारा निर्देशित फिल्म 'मैं अटल हूं' इस साल दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर रिलीज होगी.