बिहार में पिछले कुछ समय में एन्सेफलाइटिस नामक दिमागी बुखार के चलते बहुत से बच्चों की जान चली गई है। इस भयावह हादसे में अबतक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसके चलते ये मामला बेहद गंभीर हो गया है। हाल ही में बिहार से ताल्लुक रखने वाले पंकज त्रिपाठी ने इस हादसे पर बेहद दुख जताया है और ट्वीट कर कहा है कि सरकार और हम सब को इन बच्चों से माफी मांगनी चाहिए।
ट्विटर पर इन बच्चों के बारे में पंकज ने पोस्ट किया- 'मुजफ्फरपुर की घटना ने अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। बहुत विचलित महसूस कर रहा हूं। समझ नहीं आता किस किस को दोष दें। एक देश, एक राज्य, एक समाज और एक व्यक्ति हर स्तर पर हमारी असफलता है यह। हम किस सदी में जी रहे हैं? सरकार, अधिकारी, सिस्टम, समाज, आप और हम सब को माफी मांगनी चाहिए बच्चों से।'
पंकज की इस पोस्ट पर ऋचा चड्ढा ने भी कमेंट किया और लिखा कि मैं बस इतना जानती हूं कि यदि किसी विदेशी ताकत ने हमारे देश में घुस कर मासूम बच्चों की जान ले ली होती, तो इस वक्त हम उनके साथ युद्ध कर रहे होते। पर यहां तो सभी लोग अपने हैं। दुखद!
वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी रणवीर सिंह की फिल्म 83 में नज़र आएंगे। इसके अलावा भी उनके पास कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें मिर्जापुर 2 और सेक्रेड गेम्स 2 जैसे शोज़ शामिल हैं। इसके अलावा वे ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में भी काम कर रहे हैं और ऋचा चड्ढा के साथ फिल्म शकीला में भी वे नज़र आने वाले हैं।