पंकज त्रिपाठी ने शेयर की दिल्ली से जुड़ी कई यादें!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की गिनती आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेताओं में की जाती है. पंकज त्रिपाठी इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं जो स्टारडम के बावजूद हमेशा जमीन से जुड़े रहते हैं. पंकज त्रिपाठी ने अपने अब तक के करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. उन्होंने कॉमेडी से लेकर नेगेटिव और पॉजिटिव तक हर तरह के किरदार निभाए हैं. इतना ही नहीं पंकज त्रिपाठी को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में News18 India द्वारा 'अमृत रत्न सम्मान' से नवाजा गया.  

पंकज त्रिपाठी ने दिल्ली से जुड़े अपने इमोशन को किया शेयर

पंकज त्रिपाठी ‘अमृत रत्न सम्मान’ के दौरान पंकज त्रिपाठी ने दिल्ली से जुड़े अपने इमोशन को सबके सामने शेयर किया. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि "दिल्ली से जुड़ी मेरी कई यादें हैं. मैं यहां अपनी पत्नी के साथ बोरिया-बिस्तरा बांधकर आया था. दिल्ली आकर हमने जमुना पार के इलाके में अपना घर बसाया".

पंकज त्रिपाठी ने अपनी बातों को जारी रखते हुए बताया कि ''वह दिल्ली की गीता कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगे और यहां करीब 7-8 महीने बिताए. उनके घर के सामने एक स्कूल था, जिजिसकी छत पर रोज सुबह कुछ बुजुर्ग लाफ्टर क्लब चलाते थे. हर सुबह 6 बजे लोगों के हंसने की आवाज आती थी. इसके साथ ही हमारे पड़ोस में एक सितार वादक थे. जो रात में सितार बजाते थे, जिसे सुनकर हम सो जाया करते थे क्योंकि हर रात वह सितार पर मधुर धुन बजाते थे. सितार वादक को सुनकर सो जाना और सुबह लाफ्टर क्लब सुनकर हंसना. ऐसा अद्भुत जीवन था. केवल कठिनाई यह थी कि मुझे नहीं पता था कि क्या करना है".

आपको बता दें कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. उन्होंने इस फिल्म से अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है.

असना ज़ैदी