Parakram Diwas: आज 23 जनवरी 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Bose) की 126वीं जयंती है, जिसे पूरा देश वीरता दिवस के रूप में मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण कर इस खास मौके को और खास बना दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम (Param Vir Chakra Awardees) पर रखा है. वहीं बॉलीवुड की कई फिल्मी हस्तियों ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है.
अजय देवगन ने ट्वीट कर दी बधाई
एक्टर अजय देवगन ने एक ट्वीट में लिखा, "एक द्वीप का नाम कैप्टन मनोज कुमार पांडेय (परमवीर चक्र) के नाम पर रखने का निर्णय आश्वस्त कर रहा है कि मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान की जो मिसाल उन्होंने हमें दी है वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. धन्यवाद पीएम @नरेंद्र मोदी जी".
सुनील सेट्टी ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया अदा
अभिनेता सुनील सेट्टी ने ट्वीट किया, "धन्यवाद माननीय. बजे@नरेंद्र मोदी जी महान #नेताजीसुभाषचंद्रबोस की 126वीं जयंती पर #अंडमाननिकोबार के 21 द्वीपों का नाम 21 #परमवीरचक्र पुरस्कार विजेताओं, हमारे राष्ट्र के सच्चे नायकों के नाम पर रखने के लिए. बहुत गर्व! #जयहिन्द #पराक्रम दिवस".
अक्षय कुमार ने किया वीरता को नमन
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, "परमवीर चक्र विजेताओं को सम्मानित करने का यह एक उल्लेखनीय तरीका है. उनकी वीरता और बलिदान को शत शत नमन. #IndiaHonoursParamveers".
सुभाष घई ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
वहीं फिल्ममेकर सुभाष घई ने ट्विटर पर लिखा, "हमारे माननीय पीएम द्वारा एक महान श्रद्धांजलि @नरेंद्र मोदी जी @PMOIndia आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों का नामकरण आज 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया गया. जय हिंद".
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पीएम मोदी को बधाई
इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक ट्वीट में लिखा, "अंडमान और निकोबार में एक द्वीप का नाम हमारे नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने की खबर से ही मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं! मेरा दिल गर्व से फूल जाता है कि मुझे पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला. यह कदम पीएम ने उठाया है @नरेंद्र मोदी. यह सुनिश्चित करता है कि शेरशाह हमेशा के लिए जीवित रहे".