Advertisment

Hungama completes 20 years: हंगामा के 20 साल पूरे होने पर बोले परेश रावल, कहा- मैं चाहता हूं कि फिल्म का दोबारा निर्माण हो

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Hungama completes 20 years: हंगामा के 20 साल पूरे होने पर बोले परेश रावल, कहा- मैं चाहता हूं कि फिल्म का दोबारा निर्माण हो

Hungama completes 20 years: हंगामा (Hungama) साल 2003 की भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है, जो प्रियदर्शन द्वारा निर्देशितऔर वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स द्वारा निर्मित है . फिल्म में अक्षय खन्ना , परेश रावल , आफताब शिवदासानी और रिमी सेन हैं , जबकि शक्ति कपूर , राजपाल यादव , टीकू तल्सानिया और शोमा आनंद सहायक भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएं. वहीं आज 1 अगस्त 2023 को फिल्म ने अपने 20 साल (Hungama completes 20 years) पूरे कर लिए हैं. इस खुशी में परेश रावल ने खुलासा किया कि टीम में किसी ने भी नहीं सोचा था कि कॉमेडी फिल्म "आज तक याद की जाएगी".

फिल्म हंगामा को लेकर बोले परेश रावल

आपको बता दें फिल्म हंगामा के 20 साल पूरे होने पर परेश रावल ने कहा कि, ''फिल्म को रिलीज हुए 20 साल हो गए हैं और यह मुझे बेहद खुश और गौरवान्वित करता है कि फिल्म को आज भी याद किया जाता है. यह एक बहुत ही अलग पारिवारिक मनोरंजक फिल्म थी जो आज एक लोकप्रिय फिल्म बन गई है. फ़िल्म. फिल्म पर काम करते समय हमें बहुत मजा आया, जिसे प्रियदर्शन जी ने अच्छे सह-अभिनेताओं के साथ बहुत अच्छी तरह से निर्देशित और लिखा था. इसे निर्माताओं द्वारा भी उचित समर्थन दिया गया. लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि यह एक क्लासिक बन जाएगा”.

फिल्म की शूटिंग को लेकर बोले परेश रावल

अपनी बात को जारी रखते हुए परेश रावल ने कहा कि, “जब हम फिल्म पर काम कर रहे थे, किसी को कोई उम्मीद नहीं थी, न ही होती है. हम यह सोचकर प्रोजेक्ट की शूटिंग नहीं कर रहे थे कि यह हिट हो जाएगा, या कालातीत हो जाएगा. हमने कभी ये सोचा नहीं, ना ही कभी सोचते हैं. हम पूरी ईमानदारी के साथ अपना 100 प्रतिशत देने के लिए सेट पर जाते हैं और आगे बढ़ते हैं. यह दर्शक ही हैं जो फिल्म को हिट बनाते हैं और इस मामले में क्लासिक बनाते हैं. यह उनका प्यार ही है जो कहानी और फिल्म को 20 साल तक उनके दिलो-दिमाग में जिंदा रखता है और यादगार बनाता है. यह हमारे हाथ में नहीं है. हम बस अपना काम करते हैं और आगे बढ़ते हैं.” बता दें फिल्म हंगामा  प्रियदर्शन की 1984 की मलयालम फिल्म की रूपांतर थी.

Advertisment
Latest Stories