/mayapuri/media/post_banners/ce9bd07929e0f2aeda04660b11f5b26bad10c61ccad3d4d232674fc16018a855.jpg)
Paresh Rawal: निर्देशक जोड़ी नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' (Shastry Viruddh Shastry) लेकर आ रहे हैं. वहीं ये फिल्म उनकी साल 2017 की हिट बंगाली फिल्म 'पोस्टो' (Posto) का हिंदी रीमेक है. यहीं नहीं इस फिल्म में पारेश रावल (Paresh Rawal) भारतीय फिल्म अभिनेता, नाटक-निर्देशक, नाटककार, लेखक और कवि दिवंगत सौमित्र चट्टोपाध्याय (Soumitra Chattopadhyay) की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
सौमित्र चट्टोपाध्याय की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगें परेश रावल
/mayapuri/media/post_attachments/eebab23c15ab863934ccb8209a9e20f17e53ec1f837d60469738b726b6c73e51.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/43bc1971439962f4ec27ce004659ea38e3fe128ef7cf7532a45b6966cb1911d9.jpg)
बता दें फिल्म पोस्टो में जीशु सेनगुप्ता, मिमी चक्रवर्ती, सौमित्र चटर्जी और परन बंदोपाध्याय अभिनीत माता-पिता और दादा-दादी के बीच एक बच्चे की हिरासत के मुद्दे को निपटाया.जबकि मिमी चक्रवर्ती, बंगाली एडिशन से अपनी भूमिका को पुन: स्थापित करने के लिए तैयार हैं. वहीं फेमस एक्टर शिव पंडित मूल फिल्म में जिशु सेनगुप्ता की भूमिका निभाएंगे. इसका मतलब है कि हम 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' में मिमी और शिव को शादीशुदा जोड़े के रूप में देखेंगे. शुरुआत में अमित साध शिव की भूमिका निभाने वाले थे. हालांकि, डेट इश्यू के चलते उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी. बता दें इस फिल्म में अनुभवी एक्टर परेश रावल दिवंगत सौमित्र चट्टोपाध्याय (Soumitra Chattopadhyay) की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जो बच्चे के दादा हैं. इस बात की ज़ोरदार चर्चा है कि नसीरुद्दीन शाह इस हिंदी एडिशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आ सकते हैं. वहीं इस फिल्म में नीना कुलकर्णी, अमृता सुभाष, शिव पंडित और मनोज जोशी जैसे अनुभवी कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
ओटीटी शो में नजर आएंगी मिमी चक्रवर्ती
/mayapuri/media/post_attachments/c285b65ba44071d2c806c3caa3243f94f378a43508d6b7e5f07642f461f30075.jpg)
बता दें इस बीच, मिमी चक्रवर्ती के हाथ में इस फिल्म के अलावा एक और हिंदी ओटीटी शो है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौमिक सेन द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में अली फजल भी मुख्य भूमिका में हैं. चर्चा जोरों पर है कि अनिर्बन भट्टाचार्य भी शो का हिस्सा हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)