/mayapuri/media/post_banners/f847fec3b002a92b79f0608955b5c003e766ea7c40d80cb2a7ccca2d413296ff.png)
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding Photos: जिस घड़ी का इंतजार सभी को था वो आखिर अब आ चुकी हैं. जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप सासंद नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) शादी के अटूट बंध चुके हैं. उदयपुर के लीला पैलेस में कपल ने सात फेरे लिए. वहीं अब सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ चुकी हैं जिसमें दोनों ही काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की पहली तस्वीरें आई सामने
https://www.instagram.com/p/CxmfcrbI3Su/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==/mayapuri/media/post_attachments/ccf157fea5a9411274073f329d80c7b84cdace990a46260b5a5663e05ea90099.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/887e29a4f54fa833e590f95783f470a81e92057e9fcfa0df8bb4a34e3d34ad85.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cf8ae770618ba2cb9d9dc70b508bcc97fb981bc2230c3edb40b21f753603ba5e.jpg)
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. इन तस्वीरों में परिणीति काफी सुंदर नजर आ रही हैं तो वहीं राघव चड्ढा काफी हैंडसम लग रहे हैं. यहीं नहीं बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं. यही नहीं कपल की शादी में खास मेहमानों के साथ-साथ राजनीति से जुड़े नेता भी शामिल हुए थे. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने लिखा कि,""नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया। लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहा था. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे. हमारा हमेशा के लिए अब शुरू होता है".
परिणीति और राघव की शादी में रखा गया सुरक्षा का खास ख्याल
/mayapuri/media/post_attachments/6f94d73fb183568d5a5518f27314fa8ea95508ee5350121c99b16de856494056.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bb548f3c7c656b1d20750a634660321d87107e39dea4a713dd7652a846a91691.jpg)
बता दें परिणीति और राघव की शादी में सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया. इस शादी की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा नियम बनाए गए थे. मेहमानों के मोबाइल फोन पर ब्लू टेप लगाया गया ताकि कोई फोटो या वीडियो न ले सके. इसकी व्यवस्था इस तरह की गई थी कि अगर कोई चिप हटाएगा तो इसकी जानकारी सुरक्षा गार्ड तक पहुंच जाएगी.
मई 2023 में हुई थीं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सगाई
/mayapuri/media/post_attachments/41073c3cc948aa8fbbe0fd9c9d50217b4547eec61409e5c2c44c6b2bb7357fb6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7a39192ff7617ff202b54ad5b12fe69c06feaeee788b42f46ec2eb2efae31367.jpg)
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की डेटिंग पहली बार मार्च 2023 में सामने आई थी, जब दोनों को लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. इसके बाद मई 2023 में दोनों ने सगाई करके अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया.
?si=Z-hN5rXnfG2VOx-C
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)