Advertisment

अपनी शादी की खबर पर परिणीति चोपड़ा ने दिया यह बयान

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
अपनी शादी की खबर पर परिणीति चोपड़ा ने दिया यह बयान

बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर स्टार प्रियंका चोपड़ा की निक जोनस से शादी के बाद उनकी बहन परिणीति चोपड़ा की शादी की खबरे सामने आने लगी थी। खबर यह थी की परिणीति चरित देसाई नाम के एक लड़के को डेट कर रही हैं और जल्द उसी से शादी कर सकती हैं।

Advertisment

परिणीति और चरित के बीच रिश्ते की शुरुआत ड्रीम टीम टूर 2016 के दौरान हुई थी। असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले चरित ने ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ के दौरान करण मल्होत्रा को असिस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा चरित ने लंबे समय तक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के लिए भी काम किया है।

चरित से नाम जुड़ने और फर शादी की अफवाहों की चलते परिणीति ने इस पर अपना बयान दिया हैं। परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी को लेकर आ रही खबरों को झूठी करार दिया है। परिणीति ने एक मशहूर अखबार की रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह पूरी तरह निराधार और झूठ है। मैं जब भी शादी करुंगी तब मैं खुशी से इसकी घोषणा भी करूंगी।’

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1073827321742848000&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fbollywood%2Fnews%2Fparineeti-chopara-denied-her-marriage-reports-01396508.html

काम की बात करे तो परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी नई फिल्म संदीप और पिंकी फरार में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories