/mayapuri/media/post_banners/743eaeea270fbf9aa9eb3f70c0b4fff39ccd16b665f844ba7f962651b7e13b63.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता राघव चड्डा (Raghav Chadha) से हाल ही में सगाई कर ली. एक्ट्रेस ने हमेशा ही अपने और राघव के रिश्ते को छुपाकर रखा था और अचानक ही जब सबके सामने इनकी डेटिंग की चर्चा शुरु हुई तो दोनों ने झटपट सगाई कर ली. जिसके बाद अब परिणीति के फैंस ये जानना चाहते है कि वह शादी कब कर रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/2902132c53ca406c97e3980341b8fb07aeb953d06fb492d278956f1b25922870.png)
पैपराजी के सवालों पर यू दिया जवाब
परिणीति को सगाई के बाद हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस को देखते ही पैपराजी ने उनकी और राघव चड्डा की शादी के बारें में पूछना शुरु कर दिया. पैपराजी के इन सवालों पर परिणीति चोपड़ा शरमाते हुए अपनी कार में सवार हो गई. फोटोग्राफर्स उनसे पूछते रहे कि , "शादी की तारिक क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत." क्लिप के अंत में, फोटोग्राफर्स ने अभिनेता से उन्हें शादी में इनवाइट करने के लिए भी कहा जिसके बाद परिणीति शरमाती नजर आईं.
/mayapuri/media/post_attachments/c52be6b51cb49c978fb3fb310162a4d7611e8451e772f5a2278695c7448d2104.png)
परिणीति ने शरमाते हुए किया इशारा
पैपराजी के शादी को लेकर पूछे जाने वाले सवालों पर परिणीति शरमाई ओर अपनी शादी से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी टीम के एक व्यक्ति की ओर इशारा किया और बोली "वह जानती है." इसके बाद अपनी कार में बैठने से पहले परिणीति चोपड़ा ने सवाल पूछते हुए पैपराजी को मुस्कुराकर अलविदा कहा और अपनी गाड़ी में बैठ गई.
राघव और परिणीति कर रहे वेड़िंग लोकेशन का तलाश
परिणीति चोपडा और राघव चड्डा अपनी सगाई के बाद शादी को लेकर तैयारियां कर रहे है. जिसके लिए दोनों वेड़िंग लोकेशन का जायजा भी ले रहे हैं. बताया जा रहा हैं परिणीति और राघव अपनी शादी के लिए राजस्थान में लोकेशन की तलाश कर रहे है. परिणीति चोपड़ा भी अपनी बहन प्रियका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की तरह ही ग्रैड वेड़िग की तैयारी कर रहे है. कहा जा रहा हैं कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने अपनी शादी के लिए सिंतंबर और नवंबर के बीच की डेट चुनी हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)