बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर परिणीति चोपड़ा जोकि एक इनवेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थी. एक्ट्रेस ने मंचेस्टर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की, साल 2009 में आर्थिक मंदी के दौरान वापस इंडिया आ गई. एक्ट्रेस ने यश राज फिल्म्स में एक पब्लिक रिलेशन कन्सल्टेंट के रुप में काम किया और आगे चलकर साल 2011 में आई फिल्म 'लेडिज़ वर्सेंज रिकी बहल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
एक्ट्रेस ने आगे चलकर साल 2012 में यश राज फिल्म्स की एक और फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया जिसका नाम था 'इश्कज़ादे' की जो अर्जुन कपूर की डेब्यू फिल्म थी.परिणीति ने अपने करियर में और भी बेहतरीन फिल्में की जैसे 'शुद्ध देसी रोमेंस', 'हंसी तो फंसी', 'गोलमाल आगेन', 'केसरी' और 'सानियां', शामिल हैं.
सूरज बड़जात्या जोकि राजश्री प्रोड्क्शन चलाते हैं जिसेमे प्रोड्यूसर ने बहुत से बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दें चुके हैं. सूरज बड़जात्या ज्यादातर फैमिली ड्रामा जैसी फिल्में बनाने के लिए फेमस हैं. लेकिन कभी-कभी वह कुछ हटकर फिल्में बनाकर भी अपने फैंस को चौकां देते हैं.
परिणीती चोपड़ा ने 'आज तक' को दिए एक इंटरव्यू बताया कि. ''मेरे लिए एक सपने जैसा था इतने बड़े स्टार्स और डायरेक्टर के साथ काम करना. हुआ यू था कि मैं लॉकडाउन में लंदन रहने चली गइ थी. और मुझे सूरज बड़जात्या का फोन आया सर में मुझे कॉस्ट के बारे में बताया कि अमिताभ बच्चन है, भूमन ईरानी,अनुपम खेर,नीना गुप्ता और सारिका हैं.तो मेने पूछा की सर मुझे आपने किस काम के लिए चुना हैं तो सूरज बड़जात्या जी ने मुझसे कहा की मैं चाहता हूं कि तुम इस फिल्म में हिरोइन बनों तो मुझे ये एकदम सपने जैसा ही लगा''.
बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि 'दस साल पहले जब मेने अपना करियर शुरु किया था तो अदित्य चोपड़ा ने मुझसे कहा था कि एक लिस्ट बनाओ उनकी जिनके साथ साथ तुम आगे काम करना चाहती हो तो उसमें सूरज बड़जात्या का नाम भी था. मुझे ये कभी न पूरी होने वाली विश की तरह लगता था पर ऐसा हुआ और मैं यहां हूं'.
परिणीती चोपड़ा इस साल इमतियाज़ अली की फिल्म 'चमकीला' में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ दलजीत दोसाझ, नीशा बानो और अनजुम बत्रा मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल ऑनाउसमेंट नही की गई है.