Parineeti Chopra करने जा रही है सगाई, यहां जानिए किन-किन एक्टर्स से थे लव अफेयर के चर्चे

| 13-05-2023 3:02 PM 17

Parineeti Chopra Love Affairs: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर  सुर्ख़ियों में हैं. उन्हें  कई बार आप नेता राघव चड्ढा के साथ डिनर डेट पर स्प़ॉट किया गया. जिसके बाद से दोनों के अफेयर की अटकलें तेज हो गईं हैं. बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि, इससे पहले परिणीति चोपड़ा का नाम बॉलीवुड के इन मशहूर सेलेब्स के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहा है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस का नाम किन सितारों के साथ जुड़ चुका है.

इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का नाम सबसे पहले  आता है. एक्टर के साथ परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'इश्कजादे' में   अभिनय किया था. फिल्म के दौरान दोनों कि लव अफेयर कि खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार  फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. लेकिन कभी भी उन्होंने अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की.

दूसरा नाम है मशहूर एक्टर आदित्य रॉय कपूर का. दोनों ने फिल्म 'दावत ए इश्क' में एकसाथ कम किया था. उस समय दोनों डेटिंग अफवाह की वजह से खूब चर्चा में रहे थे. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट होते दिखे. हालांकि दोनों ने कभी भी मीडिया के सामने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की.

इस लिस्ट में मशहूर एक्टर उदय चोपड़ा का भी नाम शामिल है. फिल्म 'इश्कजादे' की शूटिंग के दौरान वह एक दूसरे के करीब आए थे. खबरों की मानें तो उस दौरान  दोनों को एकसाथ टाइम स्पेंड करते देखा गया था. इसके अलावा उन्हें कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया. 
 

parineeti chopra amitabh bachchan

परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ऊंचाई' में एक अहम किरदार में देखा गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. इस फिल्म में परिणीति के अलावा अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए. इसके बाद एक्ट्रेस के पास और भी प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन पर हैं. वह जल्द ही फिल्म 'चमकिला' और 'कैप्सूल गिल' में नजर आएंगी.