/mayapuri/media/post_banners/31411a7f94774b1169f44394b534a9ca32347d2eaebe129682b94176a50d5db1.png)
Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding Video: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) लंबे रिलेशशिप के बाद शादी बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में सात फेरे लिए. वहीं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इस बीच अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की वेडिंग वीडियो सामने आ चुकी हैं जिसमें कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहा हैं.
परिणीति चोपड़ा ने पति राघव के लिए लिखीं ये बात
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की वीडियो शेयर की हैं. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, " ये मेरे पति के लिए सबसे महत्वपूर्ण गीत जो मैंने कभी गाया है. तुम्हारी ओर चलना, ये शब्द गाते हुए मैं भी क्या कहता हूं ओ पिया, चल चलें आ". वहीं दूसरी ओर राघव ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी इस तरह का उपहार मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी सिंगर पत्नी को मुझे आश्चर्यचकित करना अच्छा लगता है! मैं सचमुच अभिभूत हूं.. आपकी आवाज अब मेरे जीवन.. हमारे जीवन का साउंडट्रैक बन गई है.. धन्यवाद श्रीमती चड्ढा. मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली आदमी मानता हूं कि आप मेरे साथ हैं". वहीं इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कपल को बधाई दे रहे हैं.
23 सितंबर 2023 से शुरु हुई थीं कपल की शादी की रस्में
आपको बता दें कि परिणीति और राघव की शादी में मनीष मल्होत्रा समेत कुछ मशहूर सेलेब्स शामिल हुए थे. कपल की शादी के फंक्शन 22 सितंबर से उदयपुर में शुरू हो गए थे. इस बीच, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्री-वेडिंग फंक्शन में चूड़ा सेरेमनी, हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल था, जो शुक्रवार और शनिवार को हुआ. परिणीति और राघव की शादी 24 सितंबर को हुई थी.