/mayapuri/media/post_banners/a8d338ba8ae13a017647ba3dfa126a620280daf7d37e1394e97906b7fc2e2cbd.jpg)
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई के बाद से ही कपल सुर्खियों में है. हाल ही में परिणीति ने बहन प्रियंका के पोस्ट पर जवाब दिया और उन्हें शादी के लिए तैयारी करने को कहा. हालांकि, परिणीति अब दिल्ली को छोड़कर मुम्बई के लिए रवाना हो गई है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर खुद दी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया जो कि दिल्ली एयरपोर्ट की है. इस स्टोरी के साथ परिणीति ने काफी बढ़िया कैप्शन दिया. परी ने स्टोरी में लिखा, ”अलविदा दिल्ली..अपने दिल को पीछे छोड़ते हुए.” एक्ट्रेस का ये कैप्शन देखकर इतना तो साफ है कि एक्ट्रेस ने ये अपने मंगेतर राघव के लिए लिखा हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/05c46a8d2433a5544353dcf00bf793fa5263a3d2b6b61874e1f148245a16d498.png)
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की सगाई 13 मई 2023 को दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई. इनकी सगाई में इनके परिवार के अलावा इनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इसमें लिस्ट में मनीष मल्होत्रा, प्रियंका चोपड़ा, दिल्ली और पंजाब के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है.
/mayapuri/media/post_attachments/be74e90f016f0464300261e4a6f31c73d21a21b1084cfb9f276cc6e81d81f92a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d23e73d35ce4395dd51b3c41d094b73e3726727be01cfb6731f573feb85d9d57.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/949aba40eebb8531a3843b05c7364f67c44331e39a9d80371c2b1fba0f44ee91.jpg)
सगाई के बाद ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है. खबरों के अनुसार दोनों इस साल अक्टूबर तक शादी के बंधन में बंध सकते है.
/mayapuri/media/post_attachments/805d06045a0b4b39c31dd3cb1ba45f83ac61d2a640b2a6174dea79358552f6a2.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)