/mayapuri/media/post_banners/1d63793cfb074aabc9e9750de82ab20640e172def52e27e0242c90501830db8e.png)
Shuddh Desi Romance: शुद्ध देसी रोमांस 2013 की भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है . इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) , परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं आज 6 सितंबर 2023 को शुद्ध देसी रोमांस को 10 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह को याद करते हुए पोस्ट शेयर की हैं.
परिणीति चोपड़ा ने शेयर की वीडियो
Time really flies! A decade to this film but the memories are still fresh. This movie was a journey full of laughter, hectic shoots but heartwarming moments. 💕 pic.twitter.com/Zmae84Ilce
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 6, 2023
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के 10 साल पूरे होने पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "समय सचमुच उड़ जाता है! इस फिल्म को एक दशक हो गया लेकिन यादें अभी भी ताजा हैं. यह फिल्म हंसी-मजाक, व्यस्त शूटिंग लेकिन दिल छू लेने वाले पलों से भरी जर्नी थी".
परिणीति चोपड़ा ने ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत को किया याद
What an experience shooting this film with such legendary actors. Rishi sir we miss you. Sushant, miss you even more. You were one of my favourite co stars. ✨#10YearsOfShuddhDesiRomance
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 6, 2023
वहीं परिणीति चोपड़ा ने ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए ट्विट किया कि "ऐसे दिग्गज एक्टर्स के साथ इस फिल्म की शूटिंग करने का अनुभव कैसा रहा. ऋषि सर हम आपको याद करते हैं. सुशांत, तुम्हारी और भी अधिक याद आती है. आप मेरे पसंदीदा सह-कलाकारों में से एक थे. #10YearsOfशुद्धदेसीरोमांस".
फिल्म के सॉन्ग हुए काफी फेमस
आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह वाणी कपूर की पहली फिल्म थी, जबकि सुशांत और परिणीति भी अपने करियर में उड़ान भर रहे थे. 22 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. इस फिल्म के गाने लोगों के बीच काफी मशहूर हुए.