/mayapuri/media/post_banners/8cab13da51e2d1625d87f5f09f8daeed400d34b7f29be5d0865bd5fa54862f63.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों साइना नेहवाल की बायोपिक में बिजी है। जिसकी शूटिंग वह जल्द शुरु करने वाली है। वह इस फिल्म के लिए कडी मेहनत कर रही है और जिम में खूब पसीना बहा रही हैं। हाल ही में एक बार फिर परिणीति को जिम के बाहर देखा गया।
इस दौरान वह डार्क पर्पल कैप्री के साथ लाइट पर्पल टॉप में बेहद कूल और ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। इसके साथ ब्लैक गॉगल्स, हेयर बन और स्टाइलिश शूज परिणीति के लुक को कम्पलीट कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने बैग भी पकड़ा हुआ था। उन्होंने मीडिया को देखकर स्माइल भी की और खूब पोज भी दिए गए। जिम के बाहर उनके कूल और स्टाइलिश लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/81fb97227a76301c1dc8c4ca4cbf873fbdc77b3899646d0fae5456caeb213c1c.jpg)
बता दें परिणीति साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग से पहले अपने अन्य प्रोजेक्ट्स को पूरा करना चाहती हैं। वह अपने और प्रोजेक्ट्स की वजह से साइना नेहवाल की बायोपिक में उनकी ट्रेनिंग में कोई बाधा नहीं लाने देना चाहती है। परिणीति पहले अपनी आने वाली फिल्म ‘जबरिया जोड़ी' को प्रमोट करेंगी और फिर सीधे लंदन में ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन' के आधिकारिक रीमेक की शूटिंग करेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/b42dda662eb88982533f4c2c3500963be803c6a177bbf4c85253b21809b1250f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/036356de09b243ce95b697f8f6b49a59cb5a9279caec328ed1dbb84204f67474.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ecf242c5cd87a099ac39cf1a7b57f8d03daf3bd40ff83fab7a03df1322fe7565.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)