Pathaan Box Office: डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन-क्राइम हिंदी भाषा की फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई. वहीं यह फिल्म पूरे देश में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ हुई थी. वहीं फिल्म 'पठान' को फैंस की ओर से काफी प्यार मिल रहा हैं. तमाम विवादों के बाद रिलीज हुई 'पठान' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. वहीं, दो दिनों में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन (Pathaan Box Office Collection) कर लिया है. ऐसे में फिल्म वीकेंड पर कई नए रिकॉर्ड बना सकती है.
पठान ने दूसरे दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन
आपको बता दें कि पहले दिन भारत में 57 करोड़ की बंपर ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी 'पठान' का डंका बजा. गणतंत्र दिवस की छुट्टी का 'पठान' को काफी फायदा (Pathaan Box Office Collection Day 2) हुआ है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 'पठान' के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन गुरुवार 26 जनवरी 2023 को 70 करोड़ का कलेक्शन किया है. पठान की कमाई का आंकड़ा दो दिनों में 127 करोड़ हो गया है. पठान ने दूसरे दिन 47 करोड़ की कलेक्शन किया था. आपको बता दें कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
250 करोड़ के बजट में बनी हैं फिल्म 'पठान'
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'पठान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म में किंग खान एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हैं जबकि जॉन खलनायक की भूमिका निभाते हैं. 'पठान' में शाहरुख खान के लुक की काफी तारीफ हो रही है. बता दें कि 'पठान' 250 करोड़ के बजट में बनी है.