* सोशल मीडिया पर हिन्दू-मुलिम खेला!
* देश की संसद में पहुचा 'पठान!'
* यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे नेता इस विवाद में!
* थानों में FIR, साइबर के पास मॉर्फ्ड वीडियो ट्वीट.
सिनेमा के पर्दे पर पठान का चरित्र हमेशा ही सहृदय, ईमानदार और मजबूत शख्स के रूप में दिखाया जाता रहा है. लेकिन, पहली बार हुआ है जब पठान नाम की एक फ़िल्म ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. कहीं हीरो- हीरोइन के पुतले जलाए जा रहे हैं कहीं हिन्दू- मुस्लिम की बहस छिड़ी है. यह सब हो रहा है महज एक गाने के एक शब्द को लेकर. चार साल बाद शाहरुख खान की पूरी भूमिका वाली कोई फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'पठान' की मुख्य भूमिका में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं.फिल्म में दीपिका पादुकोण पर एक गाना फिल्माया गया है - जिसमे भगवा रंग की खुली बिकनी में वह गाती हैं-"बेशरम रंग...". गीत का यह 'बेशरम रंग' शब्द ही पूरे विवाद की वजह है.
विरोध करने वालों का तर्क है कि सनातन काल से जिस भगवा रंग को हिन्दू धर्म-संस्कृति का पर्याय समझा जाता आया है उसको बेशरम कहना यानी हिंदुत्व को अमर्यादित करना है.इसी बात पर दो समुदायों की लड़ाई ने बेशर्म रूप अख्तियार कर लिया है. भोपाल, इंदौर, बनारस, दिल्ली, कोलकत्ता... करीब 7 प्रदेशों में इस फ़िल्म को लेकर विरोध करने का आक्रामक रूप सामने आरहा है. बसपा के एमपी दानिश अली ने लोक सभा में सवाल उठाया है तो यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शाहरुख खान और मुस्लिम समर्थन के बयान दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह शाहरुख जैसे कलाकारों- लेखकों को पाकिस्तान जाने की बात कहते हुए सुने जा रहे हैं. बहरहाल यह बात भी सामने आई है कि यह एक मॉर्फ्ड वीडियो है. यह और ऐसे कई मामले साइबर क्राइम ब्रांच के पास पहुच रहे हैं. देश भर के पोलिस स्टेशनों में FIR दर्ज होनी शुरू हुई है. मध्य प्रदेश के कई बौखलाए नेता फिल्म को एमपी में नही चलने देने का वादा कर रहे हैं तो मुसलमान समाज को समर्थित उलेमा कौंसिल भी इस्लाम के खिलाफ कुछ नही सुनने की बात कहने में लगी है.
कुल मिलाकर बवाल चरम पर है और लगता है साल की शुरुवात में यह बवाल 2023 की आरंभिक घटना के रूप में दर्ज होकर रहेगी. शाहरुख की 'पठान' को उनके फैन चलाकर दम लेंगे और 'बॉयकॉट बॉलीवुड' के समर्थक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को उखाड़ कर दम लेंगे... ऐसा माहौल बना हुआ है. यह हालत पूरे देश की है. बहरहाल हम तो यही कहेंगे हल हर समस्या का होता है, यह तो महज एक गाने में एक शब्द को अश्लीलता के साथ परोसे जाने का है. अगर समय रहते कुछ सार्थक कदम उठाया नही जा सका... तो हारेगा तो दर्शक ही!