Advertisment

Pathaan: Kangana Ranaut ने बॉलीवुड को दी राजनीति से दूर रहने की चेतावनी

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kangana Ranaut

Pathaan: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ट्विटर पर फिल्म पठान पर भड़कती नजर आईं, वहीं एक दिन पहले उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म की तारीफ की थी. 

कंगना रनौत के ट्वीट पर भड़के फैंस

दरअसल, 'पठान' की सफलता के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैन्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही इंडस्ट्री के कलाकार और करण जौहर जैसे निर्देशक फिल्म की सफलता को 'नफरत पर जीत' बता रहे हैं, जो कंगना को रास नहीं आई. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, "बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू नफरत से पीड़ित हो कर रहे हो , अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना 'नफरत पर जीत' तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी जो कल लगी थी.'नफरत पर जीत', मैं आपकी क्लास लूंगा.अपनी सफलता का आनंद लीजिए और अच्छा काम कीजिए, राजनीति से दूर रहिए". कंगना रनौत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्वीट पर शाहरुख खान और कंगना रनौत के फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग हुई पूरी

https://www.instagram.com/p/CnqRqneoE98/?utm_source=ig_web_copy_link

Kangana Ranaut Emergency Film: कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपनी आगामी राजनीतिक ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसे खुद अभिनेत्री ने निर्देशित किया है.इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंग सोमन, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े हैं.इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल जून में शुरू हुई थी.जिसकी शूटिंग हाल ही में असम में पूरी की गई है.

Advertisment
Latest Stories