/mayapuri/media/post_banners/989bbf14ea962cbd9f3df82463ae0f2a206d52c3784748c9eb1597f03208ef17.jpg)
Pathaan movie controversy: नए साल में 2023 में आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी पहनने का कुछ संगठनों ने विरोध किया है. भगवा रंग की बिकनी पर आधारित फिल्म 'पठान' पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. अब इस विवाद पर एक नया अपडेट आया है. सेंसर बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, 'पठान' के निर्माताओं को इस फिल्म में बदलाव करने होंगे.
https://www.instagram.com/p/CmDmLUeLljd/
YRF की आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ के गानों को लेकर बढ़ते विवाद के बीच, फिल्म के निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा कुछ बदलावों को लागू करने की सलाह दी गई है. ये बदलाव फिल्म के गाने के लिए भी हैं. समिति ने फिल्म 'पठान' के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले फिल्म का संशोधित संस्करण प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/75912a2af6703b67ccbfe9f585de9902e3313cd8ead02b3ab656afdca79b938b.jpg)
CBFC सूत्रों का कहना है कि सेंसर बोर्ड हमेशा रचनात्मक अभिव्यक्ति और सार्वजनिक संवेदनशीलता के बीच सही संतुलन बनाने की कोशिश करता है. हमारा मानना है कि सभी मुद्दों को बातचीत और बातचीत से सुलझाया जा सकता है. इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि किसी बात को किसी ऐसे किस्से से परिभाषित न किया जाए, जो सच्चाई और हकीकत से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करता हो. दर्शकों और निर्माता के बीच विश्वास बनाए रखना बहुत जरूरी है.
/mayapuri/media/post_attachments/8b4762a76bb125e587ee9dbc70fa7a0c89f9a1984724507f92012b76a490d6c5.jpg)
अगले साल 'पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. चार साल बाद शाहरुख बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं. इसलिए इस फिल्म का शाहरुख के फैन्स में भी खासा क्रेज है. दीपिका-शाहरुख की जोड़ी इससे पहले भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. अब देखना यह होगा कि दर्शक फिल्म और इस जोड़ी को कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)