/mayapuri/media/post_banners/ff9785b9cdd80d6ed4b6357ffed79c7bf57e70e868a0e8e85daee77dcba6eee1.jpg)
पति, पत्नी और वोह :
कार्तिक आर्यन की नयी फिल्म ' पति, पत्नी और वोह ' का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. इस फिल्म का निर्देशन ' मुदस्सर अज़ीज़ ' ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अनन्या पाण्डेय और अपार्शक्ति खुराना कॉमेडी करते नज़र आएँगे. यह फिल्म 1978 में रिलीज़ हुई संजीव कुमार की सुपरहिट फिल्म ' पति, पत्नी और वोह ' का रीमेक है.
/mayapuri/media/post_attachments/7e13033b7dc4f26b8d1c43bfa668ca63ad49c4bf238e9d15792fadde65cfd492.jpg)
कल फिल्म ट्रेलर लांच के बाद कार्तिक आर्यन को एक पिंजरे में रखा गया. यह सब दर्शकों को फिल्म का मूड या फिर यूँ कहें कि फिल्म किस बारे में है दिखाने के लिए किया गया. कुछ ही देर में कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पाण्डेय भी नज़र आयीं. फिल्म का पोस्टर भी कुछ इसी तरह बनाया गया है कि फिल्म किस बारे में उसकी झलकी मिल सके. यह एक बहुत ही क्रिएटिव तरीका है क्यूंकि इससे हम दर्शकों को मज़ा भी आता है और एक जिज्ञासा भी होती है कि इसके बारे में और जाना जाए.
/mayapuri/media/post_attachments/3ebe74c5d0777e42286d96e01b597767411911603a744420026dfc358ffc0ac4.jpg)
' फिल्म बनाते वक़्त हमने पूरी कोशिश की है कि पुरानी फिल्म के एसेंस को हम बरकरार रख पाएं और आज के दौर के हिसाब से भी उसमें कुछ ऐसी बातें कहें जो आज कहनी बहुत ज़रूरी है ' - मुदस्सर ( फिल्म डायरेक्टर )
/mayapuri/media/post_attachments/d1617286166e92ac449480b25e1c3940291d0bb651dc779a4dbe06d36602fa92.jpg)
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है, जो की इस वक़्त यूट्यूब पर न. 1 ट्रेंडिंग पर चल रहा है. यह फिल्म 6 दिसम्बर, 2019 को सभी सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी.
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)