Advertisment

Pavitra Puniya ने एज़ा़ज़ के साथ डांस करते हुए शेयर किया वीडियो

New Update
Pavitra Puniya ने एज़ा़ज़ के साथ डांस करते हुए शेयर किया वीडियो

शो बिग बॉस 14 में बहुत लड़ने-झगरने के बाद एज़ाज़ खान और Pavitra Puniya आखिरकार एक दूसरे के प्यार में पड़ ही गए। बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने के बाद दोनों को एक साथ कई बार स्पोट किया गया।

Advertisment

अब पवित्रा पुण्या ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन दोनों को पहला नशा पर डांस करते देखा जा सकता है। एज़ाज़ जहाँ वाइट कलर की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं वहीँ पवित्रा वाइट कलर की डेस में नजर आ रही हैं।

दोनों साथ ही बहुत ही अच्छे दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पवित्रा ने कैप्शन लिखा- “बिग बॉस के बाद साथ में पहला डांस। अल्ला दुहाई है से पहला नशा तक। हमेशा टूइनिंग।”

बता दें कि दोनों एक दूसरे से बिग बॉस 14 में मिले थे। शो पर पवित्रा, एज़ाज़ को खान साहब बुलाती थी। दोनों के बीच कई बार टकरार देखने को मिला था। टकरार के बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और अब दोनों साथ में हैं।

Advertisment
Latest Stories