New Update
/mayapuri/media/post_banners/0ccb00e9cbff90585ab1b9b2634a5be9bb6429470ef6eb1340e70f76dbbf8e40.jpg)
भोजपुरी के मशहूर अदाकार पवन सिंह(Pawan Singh) की अभय सिन्हा व शिवांशु पांडेय निर्मित सबसे महंगी फिल्म ‘प्रेम पुकार‘की शूटिंग लंदन की खूबसूरत लोकेशन पर पूरी हो चुकी है और अब इसके पोस्टर और ट्रेलर को लोगों से साझा करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.-शान्तिस्वरुप त्रिपाठी
/mayapuri/media/post_attachments/af4f544edf4963371551c4849fec772a3cdd65525c0c5f00931ea4264be087c6.jpg)
अपनी फिल्म‘‘प्रेम पुकार’’की चर्चा करते हुए अभय सिन्हा कहते हैं-‘‘हमने अपनी इस फिल्म का फिल्मांकन भले ही अंग्रेजों की धरती पर किया हो,लेकिन स्वैग तो पूरा भोजपुरिया ही है.हमने इस फिल्म को काफी विशाल पैमाने पर बनाया है.इसीलिए हमने इसे लंदन में ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज, विंडसर कैसल, ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट जैसे मनोरम लोकेशन पर फिल्माया है.
/mayapuri/media/post_attachments/c9126a81ef5941dbe205b3ea0d04ba0bb5f6b3cb202efa94ec2b1a56672c3f1d.jpg)
गौरतलब है कि पवन सिंह(Pawan Singh) के अभिनय से सजी फिल्म ‘प्रेम पुकार‘,यशी फिल्म्स प्रा. लि. व जुम्बिया एंटरटेनमेंट प्रस्तुत और डिवाइन फिल्म प्रोडक्शन यूके के बैनर तले बनने वाली फिल्म है.इस फिल्म को भोजपुरी पर्दे पर एक से बढ़ कर एक सफल फिल्में देने वाले निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने निर्देशित किया है.इस फिल्म को लेकर पवन सिंह बेहद खुश हैं.वह कहते हैं-‘‘ फिल्म ‘प्रेम पुकार‘ लाजवाब कहानी पर बनी है.लंदन की लोकेशन में भोजपुरी कहानी दर्शकों के लिए खास अनुभव वाला होगा.यह फिल्म अपने देष की माटी से दूर लंदन में जरुर फिल्मायी गयी है,मगर यह फिल्म अपने संस्कृति और संस्कारों को जिंदा रखे हुए है.’’
/mayapuri/media/post_attachments/95a0b43e477fba7f8d7399f073c01ade63468f75a26b034a6ae57de5038163d2.jpg)
फिल्म ‘प्रेम पुकार‘ में पवन सिंह और हर्षिका पुनिचा के साथ दीपक सिन्हा, पदम् सिंह, माया यादव, अनुराधा सिंह, संजय महानंदा, महिमा गुप्ता और अनन्या लीड रोल में हैं.फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा व शिवांशु पांडेय हैं,जबकि लाइन प्रोड्यूसर यूके के विपुल शर्मा हैं.फिल्म के निर्देशक पे्रमांशु सिंह हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/007f79c4f4b9241018bb357eebfc2a27a515686f17f18f3612a91c4ce5519059.jpg)
Latest Stories